सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा

By भाषा | Published: August 22, 2021 08:48 PM2021-08-22T20:48:28+5:302021-08-22T20:48:28+5:30

Information and Broadcasting Ministry will organize several programs under 'Azadi Ka Amrit Mahotsav' | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 23 अगस्त से 29 अगस्त तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रही है। ये आयोजन मंत्रालय के ‘आइकॉनिक वीक’ समारोह के तहत शुरू किए जाएंगे। बयान में कहा गया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘आइकॉनिक वीक’ मंत्रालय द्वारा आयोजित एक भव्य उत्सव होगा जो स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव के साथ युवा, नए और प्रतिष्ठित भारत की आकांक्षाओं और सपनों को प्रदर्शित करेगा। बयान के मुताबिक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समारोह की शुरुआत करेंगे जिसमें ‘जन भागीदारी और जन आंदोलन’ की समग्र भावना के तहत देश भर से लोगों की भागीदारी होगी। मंत्रालय के अनुसार इसका उद्देश्य व्यापक संपर्क कार्यकलापों के माध्यम से ‘नए भारत’ की अद्भुत यात्रा को दर्शाना और स्वतंत्रता संग्राम के ‘गुमनाम नायकों’ सहित स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्‍य योगदान का जश्न मनाना है। महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों और टेलिविजन कार्यक्रमों जैसे पारंपरिक साधनों के साथ-साथ डिजिटल, सोशल मीडिया के नवीन माध्यम के जरिए समारोह मनाया जाएगा। मंत्रालय के बयान के अनुसार आकाशवाणी का दैनिक कैप्सूल ‘आजादी का सफर, आकाशवाणी के साथ’ विभिन्न राज्यों के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालयों के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से देश के स्कूलों और कॉलेजों तक पहुंचेगा। आकाशवाणी नेटवर्क द्वारा विशेष कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की जाएगी, इनमें धरोहर (स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं के भाषण), निशान (75 प्रमुख ऐतिहासिक स्थल प्रदर्शित किए जाने हैं) और अपराजिता (महिला नेता) शामिल हैं। दूरदर्शन नेटवर्क पर चल रहे गुमनाम नायकों और स्वतंत्रता संग्राम दैनिक विशेष समाचार कैप्सूल के अलावा ‘नए भारत का नया सफर’ और ‘जर्नी ऑफ न्यू इंडिया’ के तहत क्षेत्रीय कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा, जिसमें कूटनीति, डिजिटल भारत, विधायी सुधार आदि जैसे विषय शामिल होंगे। इस विशेष सप्ताह की प्रमुख विशेषता प्रतिष्ठित फिल्मों का प्रदर्शन होगी। दूरदर्शन नेटवर्क ‘नेताजी’, ‘देसी रियासतों का विलय’, आदि जैसे वृत्तचित्रों की एक श्रृंखला का प्रदर्शन करेगा। इस दौरान ‘राजी’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों का भी प्रसारण किया जाएगा। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक फिल्म महोत्सव का भी आयोजन कर रहा है, जिसमें एक विशेष रूप से तैयार किए गए फिल्मों के समूह में ‘आइलैंड सिटी’, ‘क्रॉसिंग ब्रिज’ आदि जैसी फिल्मों को दिखाया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि अन्य मुख्य आकर्षण में सिनेमा के छात्रों और उत्साही लोगों के लिए एक ऑनलाइन संवाद सत्र शामिल है। एनएफडीसी, और फिल्म प्रभाग द्वारा ‘‘फिल्म निर्माण में तकनीकी प्रगति’’ पर एक वेबिनार भी आयोजित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Information and Broadcasting Ministry will organize several programs under 'Azadi Ka Amrit Mahotsav'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे