श्रमिकों से उचित मानवीय व्यवहार करें उद्योगपति, फैक्ट्री मालिक : राज्यपाल

By भाषा | Updated: April 22, 2021 17:51 IST2021-04-22T17:51:32+5:302021-04-22T17:51:32+5:30

Industrialists, factory owners should treat workers in a humane manner: Governor | श्रमिकों से उचित मानवीय व्यवहार करें उद्योगपति, फैक्ट्री मालिक : राज्यपाल

श्रमिकों से उचित मानवीय व्यवहार करें उद्योगपति, फैक्ट्री मालिक : राज्यपाल

जयपुर, 22 अप्रैल राजस्‍थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को आम लोगों से अपील की कि वे घर से बाहर न निकलें, दूरी बनाए रखें, मास्क आवश्यक रूप से पहनें और स्वच्छता के नियमों का पालन करें।

राज्यपाल ने निर्माण उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों, फैक्ट्री मालिकों से भी अनुरोध किया कि वे श्रमिकों के प्रति भी कोरोना से बचाव के उपाय करते हुए उपयुक्त मानवीय व्यवहार रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव नियमों की पालना के साथ रोजगार से जुड़ी गतिविधियां बाधित न हों, श्रमिकों का पलायन न हो, किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो, इसका भी सभी स्तरों पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।

मिश्र ने कहा कि कोरोना की यह नयी लहर खतरनाक है, इससे बचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सावधानी, सतर्कता, टीकाकरण और मानवीयतापूर्ण दृष्टिकोण से ही हम कोरोना को हरा पाएंगे। उन्होंने ‘जन अनुशासन पखवाड़े’ के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर लगायी गयी पाबंदी का आम जन से अनुपालन करने का भी अनुरोध किया।

राज्यपाल ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना प्रतिरक्षण टीका लगाने के केन्द्र सरकार के निर्णय को संवेदनशील और महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई की यह महती शुरुआत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Industrialists, factory owners should treat workers in a humane manner: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे