इंदौर की सोनम रघुवंशी लापता: सीएम मोहन यादव ने सीबीआई जांच की सिफारिश की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2025 19:48 IST2025-06-07T19:46:11+5:302025-06-07T19:48:52+5:30

दो जून को, राजा का शव होमस्टे से लगभग 20 किलोमीटर दूर सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला है।

Indore's Sonam Raghuvanshi missing  honeymooner from Indore husband found murdered gorge in Meghalaya CM Mohan Yadav recommends CBI investigation | इंदौर की सोनम रघुवंशी लापता: सीएम मोहन यादव ने सीबीआई जांच की सिफारिश की

file photo

Highlights मेघालय पुलिस को अभी तक सोनम के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। मेघालय के मुख्यमंत्री से इस मामले पर चर्चा की है।मेघालय के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

इंदौरः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि वह मेघालय में इंदौर की एक महिला के लापता होने की घटना की सीबीआई जांच का आदेश दें। लापता महिला सोनम रघुवंशी (25) अपने पति राजा रघुवंशी (29) के साथ हनीमून के लिए मेघालय गई थी। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के नोंग्रियाट गांव में 23 मई को एक 'होमस्टे' से बाहर निकलने के कुछ घंटों बाद सोनम लापता हो गई थी। दो जून को, राजा का शव होमस्टे से लगभग 20 किलोमीटर दूर सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला है।

हालांकि, मेघालय पुलिस को अभी तक सोनम के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने राजा का शव मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है। मुख्यमंत्री यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।" उन्होंने कहा, "मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री से इस मामले पर चर्चा की है।

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आदेश देने का अनुरोध किया है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

सोनम के परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को मेघालय पुलिस की जांच से असंतोष व्यक्त करने के बाद केंद्र सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया। परिवार को यकीन है कि सोनम अभी जीवित हैं और उनका अपहरण हुआ है। वे इस मामले को मानव तस्करी से भी जोड़कर देख रहे हैं और लगातार प्रशासन से गहन जांच की मांग कर रहे हैं।

परिवार ने घटनास्थल के मोबाइल टावर की लोकेशन और उस समय सक्रिय सभी नंबरों की जांच की मांग की है। साथ ही, उनका शक है कि गाइड, होटल स्टाफ और एक्टिवा किराए पर देने वाले भी साजिश में शामिल हो सकते हैं। परिजनों का आरोप है कि मेघालय पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल की और शुरुआती जांच में लापरवाही बरती।

सोनम के भाई गोविंद को भी वहां धमकियां मिली हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। परिवार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच का आग्रह किया है।

जांच के दौरान एक स्थानीय गाइड ने बताया कि उसने सोनम और राजा को तीन अन्य लोगों के साथ देखा था। यह वही स्थान है, जहां बाद में राजा का शव मिला। होटल के सीसीटीवी फुटेज में दोनों आखिरी बार होटल में प्रवेश करते नजर आए, लेकिन इसके बाद सोनम का कोई सुराग नहीं लगा। होटल का फोन भी अब बंद है, जिससे संदेह और गहरा गया है।

रघुवंशी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो भोपाल सहित अन्य शहरों में प्रदर्शन किया जाएगा। परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर सोनम की तस्वीर उल्टी टांग दी है, ताकि उनकी सलामती की उम्मीद बनी रहे। एनडीआरएफ सहित कई एजेंसियां सोनम की तलाश में लगी हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

बांग्लादेश सीमा के पास होने के कारण मानव तस्करी की आशंका भी जताई जा रही है। सोनम रघुवंशी की गुमशुदगी और राजा की हत्या का यह मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। परिवार, समाज और सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं है। सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद उम्मीद है कि मामले में नया मोड़ आएगा और सोनम की सुरक्षित वापसी संभव हो सकेगी।

Web Title: Indore's Sonam Raghuvanshi missing  honeymooner from Indore husband found murdered gorge in Meghalaya CM Mohan Yadav recommends CBI investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे