इंदौर की सोनम रघुवंशी लापता: सीएम मोहन यादव ने सीबीआई जांच की सिफारिश की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2025 19:48 IST2025-06-07T19:46:11+5:302025-06-07T19:48:52+5:30
दो जून को, राजा का शव होमस्टे से लगभग 20 किलोमीटर दूर सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला है।

file photo
इंदौरः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि वह मेघालय में इंदौर की एक महिला के लापता होने की घटना की सीबीआई जांच का आदेश दें। लापता महिला सोनम रघुवंशी (25) अपने पति राजा रघुवंशी (29) के साथ हनीमून के लिए मेघालय गई थी। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के नोंग्रियाट गांव में 23 मई को एक 'होमस्टे' से बाहर निकलने के कुछ घंटों बाद सोनम लापता हो गई थी। दो जून को, राजा का शव होमस्टे से लगभग 20 किलोमीटर दूर सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला है।
हालांकि, मेघालय पुलिस को अभी तक सोनम के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने राजा का शव मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है। मुख्यमंत्री यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।" उन्होंने कहा, "मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री से इस मामले पर चर्चा की है।
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आदेश देने का अनुरोध किया है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जाँच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 7, 2025
सोनम के परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को मेघालय पुलिस की जांच से असंतोष व्यक्त करने के बाद केंद्र सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया। परिवार को यकीन है कि सोनम अभी जीवित हैं और उनका अपहरण हुआ है। वे इस मामले को मानव तस्करी से भी जोड़कर देख रहे हैं और लगातार प्रशासन से गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
परिवार ने घटनास्थल के मोबाइल टावर की लोकेशन और उस समय सक्रिय सभी नंबरों की जांच की मांग की है। साथ ही, उनका शक है कि गाइड, होटल स्टाफ और एक्टिवा किराए पर देने वाले भी साजिश में शामिल हो सकते हैं। परिजनों का आरोप है कि मेघालय पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल की और शुरुआती जांच में लापरवाही बरती।
सोनम के भाई गोविंद को भी वहां धमकियां मिली हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। परिवार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच का आग्रह किया है।
जांच के दौरान एक स्थानीय गाइड ने बताया कि उसने सोनम और राजा को तीन अन्य लोगों के साथ देखा था। यह वही स्थान है, जहां बाद में राजा का शव मिला। होटल के सीसीटीवी फुटेज में दोनों आखिरी बार होटल में प्रवेश करते नजर आए, लेकिन इसके बाद सोनम का कोई सुराग नहीं लगा। होटल का फोन भी अब बंद है, जिससे संदेह और गहरा गया है।
रघुवंशी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो भोपाल सहित अन्य शहरों में प्रदर्शन किया जाएगा। परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर सोनम की तस्वीर उल्टी टांग दी है, ताकि उनकी सलामती की उम्मीद बनी रहे। एनडीआरएफ सहित कई एजेंसियां सोनम की तलाश में लगी हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
बांग्लादेश सीमा के पास होने के कारण मानव तस्करी की आशंका भी जताई जा रही है। सोनम रघुवंशी की गुमशुदगी और राजा की हत्या का यह मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। परिवार, समाज और सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं है। सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद उम्मीद है कि मामले में नया मोड़ आएगा और सोनम की सुरक्षित वापसी संभव हो सकेगी।