Indore-Dewas Road: 40 घंटे महाजाम, 3 की मौत, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 30, 2025 18:43 IST2025-06-30T18:42:27+5:302025-06-30T18:43:46+5:30

एंबुलेंस भी घंटों तक जाम में फंसी रहीं। यात्रियों को खाने-पीने और शौच जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ा।

Indore-Dewas Road 3 Dead After Getting Stuck 40 Hour Traffic Jam In Madhya Pradesh's Indore | Indore-Dewas Road: 40 घंटे महाजाम, 3 की मौत, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

file photo

Highlightsहाईवे पर मुख्य मार्ग को बंद कर ट्रैफिक को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया।सर्विस रोड की हालत खराब थी और बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी। समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण मृत्यु हो गई।

इंदौरः इंदौर-देवास हाईवे पर हाल ही में लगे 40 घंटे के महाजाम का मामला अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस जाम के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद देवास निवासी आनंद अधिकारी ने सीनियर एडवोकेट गिरीश पटवर्धन एवं कीर्ति पटवर्धन के माध्यम से जनहित याचिका दायर की। सोमवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह जाम बीते सप्ताह ब्रिज निर्माण और बारिश के चलते लगा था। हाईवे पर मुख्य मार्ग को बंद कर ट्रैफिक को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया।

लेकिन सर्विस रोड की हालत खराब थी और बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी। देखते ही देखते आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें हजारों वाहन फंस गए। बसें, निजी वाहन, स्कूल बसें और यहां तक कि एंबुलेंस भी घंटों तक जाम में फंसी रहीं। यात्रियों को खाने-पीने और शौच जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ा।

इस दौरान तीन लोगों की जान चली गई। इनमें से दो लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई, जबकि एक कैंसर पीड़ित मरीज की ऑक्सीजन खत्म हो गई और समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। याचिका में इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

साथ ही, हाईकोर्ट से इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने की भी गुहार लगाई गई है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों और अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

प्रशासन ने घटना के बाद वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की और यातायात को सुचारू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। साथ ही, निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया गया है। अब सभी की नजरें हाईकोर्ट के फैसले और अधिकारियों के जवाब पर टिकी हैं।

Web Title: Indore-Dewas Road 3 Dead After Getting Stuck 40 Hour Traffic Jam In Madhya Pradesh's Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे