बढते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर एक सप्ताह तक एकांतवास में रहेंगी इंदिरा हृदयेश

By भाषा | Published: April 19, 2021 06:46 PM2021-04-19T18:46:22+5:302021-04-19T18:46:22+5:30

Indira Hridayesh will be in exile for a week in view of growing corona virus infection | बढते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर एक सप्ताह तक एकांतवास में रहेंगी इंदिरा हृदयेश

बढते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर एक सप्ताह तक एकांतवास में रहेंगी इंदिरा हृदयेश

देहरादून, 19 अप्रैल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा ह्रदयेश ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्होंने अगले एक सप्ताह तक एकांतवास में रहने का निर्णय लिया है।

इंदिरा ने ट्वीट किया ‘‘कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मैं अगले एक सप्ताह तक पूर्ण रूप से एकांतवास में रहूँगी।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि इस दौरान वह फोन और वर्चुअल माध्यम से अपने कार्यो और कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेंगी।

उन्होंने प्रदेशवासियों से भी सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने का निवेदन किया।

उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा पिछले साल सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गयी थीं जिसके बाद उन्हें गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पिछले कुछ दिनों से देश के अन्य हिस्सों की तरह प्रदेश में भी कोविड-19 मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। रविवार को प्रदेश में संक्रमण के 2,630 नए मामले आए जबकि 12 लोगों की संक्रमण से मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indira Hridayesh will be in exile for a week in view of growing corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे