सात और शहरों में विमान सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है इंडिगो
By भाषा | Updated: January 12, 2021 13:43 IST2021-01-12T13:43:22+5:302021-01-12T13:43:22+5:30

सात और शहरों में विमान सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है इंडिगो
नयी दिल्ली, 12 जनवरी विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि फरवरी से लेह, दरभंगा, आगरा, कुरनूल, बरेली, दुर्गापुर और राजकोट को जोड़ने वाली नई उड़ानें शुरू करने की कंपनी की योजना है।
इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा, ''एयरलाइन की योजना फरवरी में लेह और दरभंगा को जोड़ने वाली उड़ान शुरू करने की है। इसके बाद मार्च में कर्नूल और आगरा को, अप्रैल में बरेली और दुर्गापुर को तथा मई में राजकोट को जोड़ने के लिये विमानों का परिचालन शुरू किया जायेगा।''
गौरतलब है कि यह किफायती विमान कंपनी अभी भारत के 61 शहरों को आपस में जोड़ने के लिये विमानों का परिचालन कर रही है। नयी सेवाएं शुरू होने पर यह संख्या बढ़ कर 68 हो जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।