इंडिगो की चंडीगढ़ से अहमदाबाद की फ्लाइट में जब मच गई अफरातफरी, लैंडिंग के कुछ सेकेंड बाद फिर उड़ गया हवाई जहाज, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: May 24, 2023 02:21 PM2023-05-24T14:21:18+5:302023-05-24T14:27:10+5:30

इंडिगो की चंडीगढ़ से अहमदाबाद की सोमवार रात की फ्लाइट का अनुभव कई यात्रियों को डरा गया। फ्लाइट लैंडिंग के कुछ सेकेंड बाद फिर से उड़ गया और करीब 20 मिनट बाद दोबारा उतरा।

IndiGo Flight from Chandigarh to Ahmedabad, Passengers feels panic as Aircraft Takes Off Within Seconds of Landing | इंडिगो की चंडीगढ़ से अहमदाबाद की फ्लाइट में जब मच गई अफरातफरी, लैंडिंग के कुछ सेकेंड बाद फिर उड़ गया हवाई जहाज, जानें पूरा मामला

इंडिगों की चंडीगढ़ से अहमदाबाद की फ्लाइट में मची अफरातफरी (फाइल फोटो)

अहमदाबाद: चंडीगढ़ से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान के यात्रियों में सोमवार रात उस समय दहशत फैस गई जब उनका विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे से संपर्क बनाने के कुछ ही सेकेंड बाद अचानक फिर ऊपर आसमान में उड़ गया। यह घटना रात 9:15 बजे एक नियमित लैंडिंग के दौरान घटी। यात्री अप्रत्याशित टचडाउन-टेकऑफ़ के क्रम से चौंक गए और अफरातफरी का माहौल बन गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार फ्लाइट 6E 6056 में यात्रियों में शामिल वड़ोदरा के रहने वाले डॉ. नील ठक्कर ने कहा कि हम घबरा गए क्योंकि किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ है। उन्होंने कहा, 'विमान लगभग 8.45 बजे नीचे उतरना शुरू हुआ, लेकिन जैसे ही इसके पहिए जमीन को छूए पायलट ने अचानक उसे ऊपर खींच लिया और हवाई जहाज एक बार फिर हवा में उड़ गई।' 

ठक्कर ने बताया कि दोबारा लैंड करने से पहले प्लेन करीब 20 मिनट तक हवा में रहा। यात्री ने यह भी बताया कि इस अप्रत्याशित कदम से 100 से अधिक यात्रियों की जान जोखिम में आ गई थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने एयरलाइन, डीजीसीए और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक ईमेल भेजा है।

ठक्कर ने अपने ईमेल में उल्लेख किया है कि उन्होंने लैंडिंग के बाद पर घटना के संबंध में स्पष्टीकरण के लिए पायलट से संपर्क किया था। उन्होंने कहा, 'पायलट जगदीप सिंह ने जवाब दिया कि यह एक नियमित संचार समस्या है और एयरलाइन के पास विमान को उतारने के लिए एटीसी की मंजूरी नहीं थी।'

ठक्कर ने इस पर सवाल किया कि अगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने मंजूरी नहीं दी होती तो विमान पहले कैसे उतर गया था। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें जांच शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को एक ईमेल भेजने की सलाह दी। ठक्कर ने मामले में पूरी जांच किए जाने की उम्मीद जताई है।

Web Title: IndiGo Flight from Chandigarh to Ahmedabad, Passengers feels panic as Aircraft Takes Off Within Seconds of Landing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे