लाइव न्यूज़ :

दक्षिण दिल्ली में स्थित भारत के सबसे बड़े कोविड केन्द्र को दोबारा खोला जाएगा

By भाषा | Updated: April 17, 2021 18:30 IST

Open in App

(गौरव सैनी)

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल कोरोना वायरस के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के मद्देनजर दक्षिण दिल्ली में स्थित देश के सबसे बड़े कोविड-19 केन्द्र राधा स्वामी सत्संग ब्यास को दोबारा खोला जाएगा, जिसे फरवरी में बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

छतरपुर में स्थित आध्यात्मिक संगठन के प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है कि केन्द्र को दोबारा खोला जाएगा।

राधा स्वामी सत्संग ब्यास केन्द्र के सचिव विकास सेठी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''सरकार केन्द्र को जल्द ही दोबारा खोलने की योजना बना रही है। अधिकारी शनिवार शाम सर्वे कर औपचारिकताओं को अंतिम रूप दे सकते हैं।''

दक्षिण दिल्ली की मजिस्ट्रेट अंकिता चक्रवर्ती से जब पूछा गया कि क्या सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को दोबारा खोला जा रहा है, तो उन्होंने ‘‘हां’’ में जवाब दिया।

कुल 10,200 बिस्तरों वाले इस केन्द्र का उद्घाटन पिछले साल पांच जुलाई को किया गया था। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस इसका संचालन कर रही थी।

1,700 फुट लंबाई और 700 फुट चौड़ाई वाले इस केन्द्र का आकार मोटे तौर पर फुटबॉल के 20 मैदानों के बराबर है। इसमें 200 कक्ष थे। प्रत्येक कक्ष में 50 बिस्तर थे।

दिल्ली में संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट आने के बाद सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को फरवरी में बंद कर दिया गया था। एम्स और सफदरजंग समेत शहर के 11 अस्पतालों से भेजे गए रोगियों को यहां भर्ती किया जाता था।

दिल्ली में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 19,486 और मौत के 141 मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने और अधिक कोरोना वायरस केन्द्र तैयार करने तथा ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया।

शहर में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 16,699 और बुधवार को 17,282 मामले सामने आए थे।

केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शहर में कोविड-19 के समस्त प्रबंधन के लिये 'नोडल मंत्री' नियुक्त किया है। उन्हें अंतर मंत्रालयी समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।

कोरोना वायरस के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के मद्देनजर आप सरकार ने अपने द्वारा संचालित कोविड-19 अस्पतालों के लिये 10 आईएएस अधिकारियों को ''नोडल अधिकारी'' नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें जिस स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त किया गया है, वहीं से काम करने के लिये कहा गया है।

सरकार ने संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिये बृहस्पतिवार को सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने की भी घोषणा की थी। साथ ही मॉल, जिम और ऑडिटोरिम को 30 अप्रैल तक बंद रखने का भी ऐलान किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

क्रिकेटIND Vs SA 1st T20I: कटक में पहले टी20 मैच की टिकट को लेकर मची अफ़रा-तफ़री, टिकट पाने के लिए सुबह 4 बजे से लाइनों में लगे फैंस, कतारें भी तोड़ीं

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें