Indian Railways: क्या बदल गया 13000 ट्रेनों का टाइम टेबल? रेलवे ने जारी किया ये बयान

By स्वाति सिंह | Updated: November 3, 2020 10:31 IST2020-11-03T10:24:08+5:302020-11-03T10:31:46+5:30

रेलवे की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें रेलवे ने नए टाइम टेबल वाली खबर को पूरी तरह से गलत और भ्रम फैलाने वाला बताया है। इसके साथ ही विभाग ने कहा कि अगले आदेश तक भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती रहेगी।

Indian Railways: What changed the time table of 13000 trains? Railways issued this statement | Indian Railways: क्या बदल गया 13000 ट्रेनों का टाइम टेबल? रेलवे ने जारी किया ये बयान

विभाग ने बताया कि यह खबर पूरी तरह से निराधार और भ्रम फैलाने वाली है।

Highlightsबीते दिनों खबर थी कि भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर 2020 से 13000 ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने का ऐलान किया है। रेलवे विभाग ने इस खबर को सिरे से नकारते हुए ख़ारिज किया है।

नई दिल्ली: बीते दिनों खबर थी कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 1 नवंबर 2020 से 13000 ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने का ऐलान किया है। लेकिन इसी बीच रेलवे विभाग ने इस खबर को सिरे से नकारते हुए ख़ारिज किया है। विभाग ने बताया कि यह खबर पूरी तरह से निराधार और भ्रम फैलाने वाली है। विभाग की ओर से किसी भी ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया जा रहा है। देशभर में फैले कोरोना संकट की वजह से ट्रेनों का नियमित संचालन नहीं हो रहा है इस समय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेन का संचालन कर रही है।

बता दें रेलवे की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें रेलवे ने नए टाइम टेबल वाली खबर को पूरी तरह से गलत और भ्रम फैलाने वाला बताया है। इसके साथ ही विभाग ने कहा कि अगले आदेश तक भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती रहेगी। स्पेशल ट्रेनों की मांग की रेलवे बोर्ड लगातार समीक्षा कर रहा है। ये सभी स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखकर चलाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि पहले खबर थी कि रेलवे कई ट्रेनों का टाइम बदलने जा रहा है। ट्रेनों की टाइमिंग में 15 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का चेंज है। यूपी-बिहार से होकर गुजरने वाली कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों के समय में जरूर बदलाव हो रहा है। कुछ पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन बना दिया गया है। फिलहाल रेलवे ने इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया है।

Web Title: Indian Railways: What changed the time table of 13000 trains? Railways issued this statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे