16 special trains cancelled: पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पश्चिम रेलवे ने इसे देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 16 ट्रेनों को 7 मई 2021 से बंद करने का ऐलान किया है। रेलवे द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों में 7 मई के बाद यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे।
रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान में साफ कहा गया है कि अभी ट्रेनों को समान्य तरीके से चलाने को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है। पिछले साल से लेकर अब तक ट्रेनों का संचालन समान्य तरीके से शुरू नहीं हो पाया था। पिछले साल ऐसा पहली बार हुआ जब देश में लगातार दो महीने तक रेलवे की सेवा बाधित रही थी। दिसंबर के अंत में रिपोर्ट आई थी कि अभी देश में कुल 1089 स्पेशल ट्रेनें सर्विस में है। इसके बाद से ही स्पेशल ट्रेने ही चलाई जा रही है।
इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द
- ट्रेन संख्या 03027 हावड़ा – अजीमगंज स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द.
- ट्रेन संख्या 03028 अजीमगंज – हावड़ा स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द.
- ट्रेन संख्या 03047 हावड़ा – रामपुरहाट स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द.
- ट्रेन संख्या 03048 रामपुरहाट – हावड़ा स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द.
- ट्रेन संख्या 03187 सियालदह – रामपुरहाट स्पेशल (प्रतिदिन) कैंसिल.
- ट्रेन संख्या 03188 रामपुरहाट – सियालदह स्पेशल (प्रतिदिन) कैंसिल.
- ट्रेन संख्या 03401 भागलपुर – दानापुर स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द.
- ट्रेन संख्या 03402 दानापुर – भागलपुर स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द.
- ट्रेन संख्या 02019 हावड़ा-रांची के बीच रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन को कर रद्द कर दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 02020 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन, जो रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है, को रद्द किया गया.
- ट्रेन संख्या 02339 हावड़ा – प्रतिदिन चलने वाली धनबाद स्पेशल को रद्द कर दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 02340 धनबाद – हावड़ा स्पेशल, प्रतिदिन चलने वाली रद्द कर दी गई है
- ट्रेन संख्या 03117 कोलकाता – लालगोला स्पेशल (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलने वाली) रद्द.
- ट्रेन संख्या 03118 लालगोला – कोलकाता स्पेशल (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलने वाली) रद्द.
- ट्रेन संख्या 03502 आसनसोल – हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर चलने वाली) रद्द.
- ट्रेन संख्या 03501 हल्दिया – आसनसोल (रविवार को छोड़कर चलने वाली) रद्द.