आज से दौड़ेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, बस से भी कम है किराया, जानें सबकुछ

By अनुराग आनंद | Updated: December 23, 2020 13:36 IST2020-12-23T13:31:24+5:302020-12-23T13:36:48+5:30

भारतीय रेलवे ने आज से रांची से हावड़ा के लिए एक स्पेशल ट्रेन को चलाने की घोषणा की है। जानें इस ट्रेन के बारे में सबकुछ।

Indian Railways started special intercity train from today 23 december 2020 | आज से दौड़ेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, बस से भी कम है किराया, जानें सबकुछ

स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)

Highlightsरेलयात्रियों की सुविधाओं को देखते भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को 31 जनवरी तक चलायी जायेगी।आज से एक स्पेशल ट्रेन रांची और हावड़ा के बीच शुरू हो रही है। इसकी घोषणा पहले ही रेलवे द्वारा कर दी गई है।

नई दिल्ली: आज (बुधवार) से भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन शुरू की है। रेलवे ने दावा किया है कि इन ट्रेनों में यात्रियों को आसानी से टिकट मिल जाएगा।

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का किराया भी काफी कम रखा है। झारखंड से भी एक स्पेशल ट्रेन को हावड़ा के लिए रेलवे ने शुरू की हैं। ये ट्रेन रांची और हावड़ा के बीच शुरू हो रही है। इसकी घोषणा पहले ही रेलवे द्वारा कर दी गई है।

आइए इस ट्रेन के संबंध में डिटेल जानकारी प्राप्त करते हैं-

कितना है किराया?

बता दें कि रांची से जमशेदपुर तक चेयर कार का किराया सिर्फ 105 रुपये है। वहीं, अगर आप इस सफर को बस के जरिए पूरा करते हैं तो आपको करीब 500 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा एसी चेयर कार का किराया मात्र 375 रुपये है। वहीं, रांची से हावड़ा का चेयर कार का टिकट 170 रुपये है, जबकि एसी चेयर कार का टिकट 600 रुपये है। 

कहां-कहां से आज चलेगी स्पेशल ट्रेनें-

ट्रेन नंबर  (02896) सुबह 7 बजे रांची स्टेशन से रवाना होगी। 23 दिसंबर से ये ट्रेन चलने लगी है। इस ट्रेन में चेयर कार (Chair Car) और एसी चेयर कार (AC Chair Car) के कोच हैं।

गंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ (02440/02439) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है। यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी। श्री गंगानगर से ये ट्रेन दोपहर 1.25 बजे चलेगी और अगले दिन रात 9.40 बजे हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी।

वहीं, हजूर साहिब नांदेड़ से ये ट्रेन सुबह 11.05 पर चलेगी और अगले दिन रात 8.15 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से 25 दिसंबर से 29 जनवरी के बीच हर शुक्रवार को चलेगी और हजूर साहिब नांदेड़ से 27 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच हर रविवार को चलेगी।

इसके अलावा रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 02486/02485 को भी चलाया जाएगा। इस ट्रेन का नाम श्री गंगानगर- हजूर साहिब नांदेड़ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है। यह वाली ट्रेन भी हफ्ते में दो दिन चलेगी।

Web Title: Indian Railways started special intercity train from today 23 december 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे