Indian Railways has cancelled over 31 special trains: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए हैं। लोगों को ऐसे समय में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय रेलवे भी कोरोना के कहर को देखते हुए लगातार अपने ट्रेनों में बदलाव कर रही है। भारतीय रेलवे लगातार बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द कर रहा है।
इससे पहले 7 मई को भी 31 ट्रेनों को रेलवे ने बंद किया था। रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान में साफ कहा गया है कि अभी ट्रेनों को समान्य तरीके से चलाने को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है। पिछले साल से लेकर अब तक ट्रेनों का संचालन समान्य तरीके से शुरू नहीं हो पाया था। पिछले साल ऐसा पहली बार हुआ जब देश में लगातार दो महीने तक रेलवे की सेवा बाधित रही थी। दिसंबर के अंत में रिपोर्ट आई थी कि अभी देश में कुल 1089 स्पेशल ट्रेनें सर्विस में है। इसके बाद से ही स्पेशल ट्रेने ही चलाई जा रही है।
यहां जानें कैंसिल की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट….
05467 / 68 सिलीगुड़ी- बामनहाट इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)05811 / 12 धुबरी- गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल (12 मई से रद्द)05767 / 68 सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)05719/20 कटिहार- सिलीगुड़ी जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)05749/50/51 / 52- न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष (12 मई से रद्द)05815 / 16- गुवाहाटी- देकारगाँव अंतर शहर विशेष (12 मई से रद्द)07541 / 42- सिलीगुड़ी- धुबरी इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)07525 / 26- सिलीगुड़ी- न्यू बोंगईगांव डेमू स्पेशल (12 मई से रद्द)05959/60 / 61- डिब्रूगढ़ शहर- हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस विशेष (14 मई से रद्द)03033 / 34- हावड़ा- कटिहार एक्सप्रेस स्पेशल (13- 18 मई के बीच रद्द)03141 / 42- सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 18 मई के बीच रद्द)03163 / 46- कोलकाता- राधिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल (14 से 18 मई के बीच रद्द)03063- हावड़ा- बालुरघाट एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 21 मई के बीच रद्द)