भारतीय रेलवे: इन रूट पर 1 मार्च से 28 अप्रैल तक रद्द रहेंगी 16 ट्रेनें, होली में यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

By रुस्तम राणा | Published: February 27, 2023 04:22 PM2023-02-27T16:22:09+5:302023-02-27T16:22:09+5:30

भारतीय रेलवे ने 16 ट्रेनों को एक मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। इसमें 13 ट्रेनें ऐसी हैं, जो वाराणसी कैंट या वाराणसी सिटी से होकर गुजरती हैं।

Indian Railways: 16 trains will be canceled from March 1 to April 28, passengers will face trouble in Holi 2023 | भारतीय रेलवे: इन रूट पर 1 मार्च से 28 अप्रैल तक रद्द रहेंगी 16 ट्रेनें, होली में यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

भारतीय रेलवे: इन रूट पर 1 मार्च से 28 अप्रैल तक रद्द रहेंगी 16 ट्रेनें, होली में यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

Highlightsभारतीय रेलवे ने 16 ट्रेनों को एक मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया हैइसमें 13 ट्रेनें ऐसी हैं, जो वाराणसी कैंट या वाराणसी सिटी से होकर गुजरती हैंयार्ड रिमाडलिंग के कारण पहले से ही कई ट्रेनें निरस्त चल रहीं हैं

वाराणसी (उत्तर प्रदेश): होली पर्व पूरे देश में 8 मार्च 2023 को मनाया जाएगा। रंगों के इस त्योहार में लाखों लोग अपने परिजनों के साथ होली मनाने के लिए यात्रा करते हैं और सबसे ज्यादा लोग ट्रेनों के माध्यम से सफर करते हैं। लेकिन इसबार वाराणसी और पीडीडीयू नगर आने वाली अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं होगी। बल्कि यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना भी मुश्किल है। ऐसे में रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों को इस बार परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

दरअसल, भारतीय रेलवे ने 16 ट्रेनों को एक मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। इसमें 13 ट्रेनें ऐसी हैं, जो वाराणसी कैंट या वाराणसी सिटी से होकर गुजरती हैं। आपको बता दें कि यार्ड रिमाडलिंग के कारण पहले से ही कई ट्रेनें निरस्त चल रहीं हैं। 

इन ट्रेनों को एक मार्च से संचालित करने की तैयारी थी, लेकिन रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग, नॉन इंटर लॉकिंग के कारण फिर से ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा कि  ये ट्रेनें पहले से ही रद्द चल रहीं थीं, इन्हें अब 28 अप्रैल तक रद्द किया गया है।  हालांकि होली पर्व पर बढ़ी भीड़ के कारण कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। 

इन 13 ट्रेनों के किया गया रद्द

बहराइच इंटर सिटी एक्सप्रेस (14213)- 1 मार्च -28 अप्रैल
वाराणसी इंटर सिटी एक्सप्रेस (14214) 2 मार्च- 28 मार्च
वाराणसी शक्तिनगर मेमू एक्सप्रेस (13343)- - 1 मार्च -28 अप्रैल
शक्तिनगर वाराणसी मेमू एक्सप्रेस-(13344)-  1 मार्च -28 अप्रैल
वाराणसी शक्तिनगर मेमू एक्सप्रेस (13345)- 1 मार्च -28 अप्रैल
सिंगरौली वाराणसी इंटर सिटी मेमू एक्सप्रेस(13346)- 1 मार्च -28 अप्रैल
प्रतापगढ़ एक्सप्रेस विशेष (04267) -  1 मार्च -28 अप्रैल
वाराणसी एक्सप्रेस विशेष-(04268)- 1 मार्च -28 अप्रैल
वाराणसी एक्सप्रेस विशेष (04264)- 1 मार्च -28 अप्रैल
सुल्तानपुर एक्सप्रेस विशेष (04263)-  1 मार्च -28 अप्रैल
मनकापुर एक्सप्रेस स्पेशल (03360)- 1 मार्च -28 अप्रैल
वाराणसी सिटी-वाराणसी बलिया मेमू (05117) - 1 मार्च -28 अप्रैल
बनारस एक्सप्रेस स्पेशल-(05118)- 1 मार्च -28 अप्रैल

Web Title: Indian Railways: 16 trains will be canceled from March 1 to April 28, passengers will face trouble in Holi 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे