रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, कोई लिखित परीक्षा नहीं, 35 हजार रुपये तक की मिलेगी सैलरी

By विनीत कुमार | Published: August 23, 2021 01:13 PM2021-08-23T13:13:36+5:302021-08-23T13:13:36+5:30

Indian Railway Recruitment 2021: कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मंगाए हैं। चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Indian Railway Recruitment 2021: vacancy for Technical Assistant Posts in konkan railway know all de | रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, कोई लिखित परीक्षा नहीं, 35 हजार रुपये तक की मिलेगी सैलरी

कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने निकाली वैकेंसी (फाइल फोटो)

Highlightsकोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मंगाए हैं टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन।नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार केवल वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर होनी है ये भर्ती।

Indian Railway Recruitment 2021: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए खुशखबरी है। आपके लिए सुनहरा मौका आया है। दरअसल कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मंगाए हैं। ये आवेदन जम्मू और कश्मीर में संचालित होने वाली USBRL परियोजना के लिए मंगाए गए हैं। इसमें फिक्स सैलरी होगी।

कोंकण रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। हालांकि इससे पहले उम्मीदवारों को केआरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाना होगा और इस संबंध में कुछ विस्तृत जानकारी हासिल करनी होगी। कुछ जरूरी डिटेल हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

खास बात ये है कि इस पद पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा। ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधारित (Contract post) होंगी।

Indian Railway Recruitment 2021: कितनी हैं रिक्तियां, कब होगा इंटरव्यू

जारी किए गए जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 7 और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 7 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। चुने हुए उम्मीदवारों को क्रमश: 35,000 रुपये और 30,000 रुपये के मासिक वेतन के बाद काम पर रखा जाएगा। साथ ही पहले साल के बाद सैलरी में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी

साथ ही बता दें कि सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 20 सितंबर से 22 सितंबर के बीच किए जाएंगे। वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए इंटरव्यू 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच लिया जाएगा।

Indian Railway Recruitment 2021: क्या होनी चाहिए योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में कम से कम 60 प्रतिशत के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अनुभव होना भी जरूरी है।

नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल कंस्ट्रक्शन में दो साल का अनुभव होना चाहिए। ये अनुभव अगर रेलवे में है तो उन्हें तरजीह दी जाएगी। साथ ही किसी पब्लिक सेक्टर यूनिट या प्रतिष्ठित निजी कंपनी के साथ अनुभव को भी महत्व दिया जाएगा।

इन पदों के लिए इंटरव्यू जम्मू में किए जाएंगे। पूरा पता इस प्रकार है- 

यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट हेड ऑफिस, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सत्यम कॉम्प्लेक्स, मार्बल मार्केट, एक्सटेंशन-त्रिकुटा नगर, जम्मू, जम्मू और कश्मीर (यूटी). पिन- 180011.

बताते चलें कि चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू की जगह पर समय पर पहुंचना होगा। साथ ही इसके लिए मौजूद केआरसीएल अधिकारी से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इंटरव्यू में प्रदर्शन सहित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधा पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। 

Web Title: Indian Railway Recruitment 2021: vacancy for Technical Assistant Posts in konkan railway know all de

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे