जासूसी रैकेट का पर्दाफाश, भारतीय नौसेना के सात कर्मी गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए करते थे काम
By भाषा | Updated: December 20, 2019 17:42 IST2019-12-20T17:42:03+5:302019-12-20T17:42:03+5:30
पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस की खुफिया शाखा ने केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज’ चलाया और इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया। उसके अनुसार, ‘‘प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तानी संपर्क वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए भारतीय नौसेना के सात कर्मियों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया।
पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस की खुफिया शाखा ने केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज’ चलाया और इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया। उसके अनुसार, ‘‘प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Indian Navy officials: The seven Navy personnel have been arrested from Mumbai, Vishakhapatnam and Karwar naval bases. https://t.co/DlFTdUBzzw
— ANI (@ANI) December 20, 2019
नौसेना के सात कर्मियों और एक हवाला ऑपरेटर को देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है। कुछ अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।’’ इस संबंध में विस्तृत जानकारी दिए बगैर उसमें कहा गया है कि जांच जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।