कला एवं संस्कृति के लिहाज से महत्वपूर्ण कार्यक्रम है भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: जावड़ेकर

By भाषा | Published: January 16, 2021 01:38 PM2021-01-16T13:38:37+5:302021-01-16T13:38:37+5:30

Indian International Film Festival is an important event in terms of art and culture: Javadekar | कला एवं संस्कृति के लिहाज से महत्वपूर्ण कार्यक्रम है भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: जावड़ेकर

कला एवं संस्कृति के लिहाज से महत्वपूर्ण कार्यक्रम है भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: जावड़ेकर

पणजी, 16 जनवरी केन्द्रीय सूचना एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) देश की कला एवं संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

जावड़ेकर शनिवार से शुरू होने जा रहे महोत्सव के 51वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिये गोवा की राजधानी पणजी में हैं।

समारोह का आयोजन यहां डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया गया है। पहली बार ''हाइब्रिड मोड'' से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डिजिटल माध्यम से हिस्सा लेकर प्रतिभागी फिल्म देख सकेंगे।

केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि भौतिक दूरी से संबंधित कोरोना वायरस दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

मंत्री ने कहा, ''कला एवं संस्कृति के लिहाज से इफ्फी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। कोरोना वायरस महामारी के बावजूद सात सिनेमाघरों में दुनियाभर की 224 फिल्में दिखाई जाएंगी। सभी जगह भौतिक दूरी, मास्क तथा सैनिटाइजर के इस्तेमाल जैसे नियमों का पालन किया जाएगा। ''

जावड़ेकर ने कहा, ''महोत्सव हाईब्रिड मोड में आयोजित किया गया है, लिहाजा फिल्में ऑनलाइन माध्यमों से भी उपलब्ध रहेंगी।''

हाईब्रिड मोड के तहत सिनेमाघरों में बैठकर तथा ऑनलाइन माध्यमों दोनों तरीकों से फिल्में देखी जा सकेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian International Film Festival is an important event in terms of art and culture: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे