लाइव न्यूज़ :

Indian Institute of Technology IIT Madras: 300 की रिकॉर्ड ऊंचाई, आईआईटी-मद्रास निदेशक कामकोटि ने कहा- आईआईटी-मद्रास के लिए गर्व की बात, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2024 19:19 IST

Indian Institute of Technology IIT Madras: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास की स्थापना के बाद से, अबतक बौद्धिक संपदा के लिए 2,550 आवेदन दिये गये।

Open in App
ठळक मुद्दे163 भारतीय पेटेंट और 63 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदन (पीसीटी सहित) शामिल हैं। कुल पेटेंट में भारत में 1,800 और विदेश में 750 पेटेंट के लिए आवेदन दिये गये। लगभग 1,100 पेटेंट प्राप्त हैं। इसमें लगभग 900 भारतीय और 200 अंतरराष्ट्रीय हैं।

Indian Institute of Technology IIT Madras: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास को 2023 में दिये गये पेंटेंट की संख्या इससे पिछले साल के मुकाबले दोगुनी होकर 300 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय पेटेंट के लिए आवेदन की संख्या भी बढ़कर 2023 में 105 हो गई, जो 2022 में 58 थी। इसमें पेटेंट सहयोग संधि (पीसीटी) के तहत मंजूर पेटेंट भी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक 226 पेटेंट को लेकर आवेदन पहले ही जमा किये जा चुके हैं। इनमें 163 भारतीय पेटेंट और 63 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदन (पीसीटी सहित) शामिल हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास की स्थापना के बाद से, अबतक बौद्धिक संपदा के लिए 2,550 आवेदन दिये गये।

कुल पेटेंट में भारत में 1,800 और विदेश में 750 पेटेंट के लिए आवेदन दिये गये। इनमें से लगभग 1,100 पेटेंट प्राप्त हैं। इसमें लगभग 900 भारतीय और 200 अंतरराष्ट्रीय हैं। आईआईटी-मद्रास के निदेशक वी कामकोटि ने कहा, ‘‘यह आईआईटी-मद्रास के लिए गर्व की बात है कि उसने जनवरी 1975 से ही पेटेंट आवेदन दाखिल करना शुरू कर दिया था। उसे मई, 1977 में पेटेंट दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दायर किये गये आईपी (बौद्धिक संपदा) आवेदनों की कुल संख्या 2016 में 1,000 थी, जो 2022 में 2,000 और 2023 में 2,500 को पार कर गई।’’ कामकोटि ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ की ओर बढ़ रहे हैं, भारत को महाशक्ति बनने के लिए अपने विचारों की रक्षा करना बहुत महत्वपूर्ण है। कामकोटि ने कहा कि आईआईटी-मद्रास के शोधकर्ता वायरलेस नेटवर्क, अत्याधुनिक उत्पाद, रोबोटिक्स, इंजन, सहायक उपकरण, अत्याधुनिक सेंसर अनुप्रयोग, स्वच्छ ऊर्जा समेत उभरी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पेटेंट प्राप्त कर रहे हैं।

टॅग्स :IIT MadrasIIT
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारएआई के बाद ‘एक्सटेंडेड रियलिटी’?, क्या है और शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में कैसे ला सकता क्रांति?

क्राइम अलर्टआईआईटी-खड़गपुर में क्या हो रहा?, जनवरी से सितंबर 2025 में 5 छात्रों ने दी जान

भारतलोकतंत्र की बुलंद आवाज थे प्रो. जगदीप छोकर, बहुत से बदलावों को जमीन पर उतारा

भारतराष्ट्रीय अभियंता दिवसः विकास की नींव रखने वाले दृष्टा थे विश्वेश्वरैया

भारतNIRF 2025 Engineering Ranking: आईआईटी मद्रास सबसे आगे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे शीर्ष तीन में

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई