सेना अब और भी होगी ताकतवर, रक्षा मंत्री ने 115,935 करोड़ की हथियार खरीद को दी मंजूरी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 13, 2018 08:51 PM2018-02-13T20:51:11+5:302018-02-13T20:54:24+5:30

केंद्र सरकार ने मंगलवार(13 फरवरी) को सेना के सशस्त्र बलों के लिए कुछ आवश्यक हथियार खरीदने की एक योजना को मंजूरी दे दी। जिसके बाद सेना को अब और बल मिलेगा।

indian government gives green signalto 15935 crore weapons | सेना अब और भी होगी ताकतवर, रक्षा मंत्री ने 115,935 करोड़ की हथियार खरीद को दी मंजूरी

सेना अब और भी होगी ताकतवर, रक्षा मंत्री ने 115,935 करोड़ की हथियार खरीद को दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने मंगलवार(13 फरवरी) को सेना के सशस्त्र बलों के लिए कुछ आवश्यक हथियार खरीदने की एक योजना को मंजूरी दे दी। जिसके बाद सेना को अब और बल मिलेगा। देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना के तीनों अंगों के लिए 12,280 करोड़ रुपये की लागत से 7.40 लाख असाल्ट राइफलें खरीदने की मंजूरी दे दी है।

 इस मंजूरी के बाद देश के सीमा पर तैनात जवानों को और भी बेहतर निजी हथियार मुहैया कराया जाएगा।  आतंकवाद और घुसपैठियों को रोकने के लिए सेना को अत्याधुनिक हथियारों से लैस के लिए 16 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। सरकार ने द्वारा इस मंजूरी के बाद जारी किए गए बयान के मुताबिक  इस लिस्ट में लाइट मशीन गन, असॉल्ट राइफल्स और स्नीपर राइफल्स आदि शामिल हैं। साथ ही जिन हथियारों की खरीदारी होनी है, उसे 'फास्ट ट्रैक प्रक्रिया' के माध्यम से हासिल की जाएगी। 


इस बात का फैसला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में हुआ है। फैसले के मुताबिक अब सेना के लिए  रक्षा मंत्रालय 1,819 करोड़ रुपये की लागत से लाइट मशीन गनों खरीदेगा।  इतना ही नहीं  982 करोड़ रुपये की लागत से 5,719 स्नाइपर राइफलें खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई।  12280 करोड़ की लागत से असाल्ट राइफलों की खरीद पर भी मंजूरी दी गई। वहीं, हाल ही में सुंजवान में हुए आंतकी हमले के बाद रक्षा मंत्री कश्मीर गई जहां उन्होंने कहा था कि पाक को इस हमले की कीमत चुकानी होगी।

Web Title: indian government gives green signalto 15935 crore weapons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे