लाइव न्यूज़ :

इंडियन बैंक ने गर्भवती महिलाओं से संबंधित मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रारूप को वापस लिया, दिल्ली महिला आयोग ने जताई थी कड़ी आपत्ति

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 20, 2022 14:59 IST

इंडियन बैंक ने कहा कि महिला उम्मीदवारों के गर्भावस्था से जुड़े हुए मेडिकल प्रारूप को वापस ले लिया है लेकिन साथ ही बैंक ने यह भी कहा कि उनके द्वारा महिला सहित सभी से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट इसलिए लिया जाता है, ताकि उनकी शारीरिक क्षमता को देखते हुए उपयुक्त पोस्टिंग प्रदान किया जा सके।

Open in App
ठळक मुद्देइंडियन बैंक ने विवादास्पद महिला मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रारूप को वापस लेने की घोषणा कीदिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में आपत्ति जाहिर करते हुए बैंक से जवाब-तलब किया था दिल्ली महिला आयोग ने इस विवाद में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को भी पत्र लिखा था

दिल्ली: देश के प्रमुख सार्वजनिक बैंकों में से एक इंडियन बैंक ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी करते हुए विवादास्पद महिला मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के प्रारूप को वापस लेने की घोषणा की है। इस संबंध में बैंक ने कहा कि महिला उम्मीदवारों के गर्भावस्था से जुड़े हुए प्रारूप को वापस लिया जा रहा है लेकिन इसके साथ ही बैंक ने यह भी कहा कि उनके द्वारा महिला सहित सभी से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट इसलिए लिया जाता है, ताकि उनके शारीरिक क्षमता को देखते हुए उपयुक्त पोस्टिंग प्रदान किया जा सके।

इसने साथ ही बैंक ने जोर देकर कहा कि इंडियन बैंक हमेशा से "प्रगतिशील" बैंक रहा है, जो अपने यहां कार्यरत महिला कर्मचारियों की देखभाल और उनके सशक्तिकरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है। यही कारण है कि इंडियन बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या में लगभग 29 फीसदी महिलाएं हैं।

बैंक ने बीते 20 जून को एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वो महिला उम्मीदवार गर्भ धारण करने के 12 सप्ताह के बाद भी मेडिकल फिटनेस दिखाने के बाद सेवा में शामिल हो सकती हैं।

बैंक के इस सर्कुल को भेदपूर्ण मानते हुए दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में कड़ा एतराज बताया था, जिसके बाद अब बैंक ने महिलाओं के गर्भावस्था से संबंधित मेडिकल सर्टिकेट के सर्टिफिकेट प्रारूप को हटा दिया है।

इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग बैंक के इस नियमावली को महिला भर्ती के खिलाफ "भेदभावपूर्ण" नीति करार देते हुए तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए बैंक से जवाब तलब किया था।

बैंक नीति के खिलाफ कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को पत्र लिखकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की थी।

मालूम हो कि दिल्ली महिला आयोग ने बीते जून में मीडिया रिपोर्टों के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया था, जिसमें बताया गया था कि इंडियन बैंक उन महिलाओं को, जो तीन महीने से अधिक गर्भवती हैं। उन्हें सेवा के लिए "अस्थायी रूप से अयोग्य" करार दे रहा है और उनके चयनीत होने पर भी सेवा में शामिल होने पर रोक लगा रहा है।

इस संबंध में महिला आयोग का कहना था कि जाहिर है इस तरह की भेदभाव पूर्ण नीतियों के कारण बैंक महिलाओं के साथ अन्याय कर रहा है और पुरुष कर्मचारियों के मुकाबले उनके उनकी समानता को कम करके आंक रहा है। इस भेदभाव पूर्ण शतों के कारण महिलाओं की वरिष्ठता का क्रम और उनका वेतन भी प्रभावित होगा। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :Indian Bankदिल्ली महिला आयोगDelhi Commission For Women
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'कुर्सी के लिए कभी कभी दिल्ली का बेटा, कभी हरियाणा का लाल, अब पंजाब दा पुत्तर': स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर तंज

भारतदिल्ली से AAP को उखाड़ फेंकने में गेम चेंजर साबित हुईं स्वाति मालीवाल! देखें ऑनलाइन रिएक्शन

भारतDelhi Election Results 2025: रूझानों के बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट वायरल, द्रौपदी से की तुलना; जानें

भारतDelhi Elections 2025: स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर चुनाव प्रचार के दौरान बेअदबी का आरोप लगाया, वीडियो पोस्ट कर बताया 'बेशर्मी वाला काम'

भारत'आतिशी के परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की लड़ाई लड़ी', स्वाति मालीवाल ने कहा- 'भगवान दिल्ली की रक्षा करे!'

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई