CAB विरोध प्रदर्शन: नार्थ ईस्ट में कार्रवाई को लेकर सेना ने जारी की एडवाइजरी, कहा-"फेक न्यूज से बचें"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2019 10:38 IST2019-12-14T10:38:36+5:302019-12-14T10:38:36+5:30

विरोध कर रहे लोगों पर सैनिक कार्रवाई से जुड़ी झुठी तस्वीर व वीडियो के जरिए लोग सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैला रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेना ने यह सर्कुलेशन जारी किया है। 

Indian Army issues advisory to people to be cautious against fake news and disinformation being spread by some suspicious people on social media regarding its action in the northeast. | CAB विरोध प्रदर्शन: नार्थ ईस्ट में कार्रवाई को लेकर सेना ने जारी की एडवाइजरी, कहा-"फेक न्यूज से बचें"

CAB विरोध प्रदर्शन: नार्थ ईस्ट में कार्रवाई को लेकर सेना ने जारी की एडवाइजरी, कहा-"फेक न्यूज से बचें"

Highlightsसेना ने सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा फैलाई जा रही फर्जी खबरों से सावधान रहने के लिए कहा है।नागा छात्र संघ (एनएसएफ) ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) के खिलाफ शनिवार को छह घंटे के बंद का आह्वान किया।

नागरिकता संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच सरकार ने भारतीय सेना व अर्ध सैनिक बलों की कई बटालियन को उत्तर पूर्व राज्यों में भेज दिया है। इसी बात भारतीय सेना ने एडवाइजरी जारी करके लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फेक न्यूज से बचने के लिए कहा है।  

उत्तर पूर्व में अपनी कार्रवाई को लेकर सेना ने सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा फैलाई जा रही फर्जी खबरों से सावधान रहने के लिए कहा है।

दरअसल, विरोध कर रहे लोगों पर सैनिक कार्रवाई से जुड़ी झुठी तस्वीर व वीडियो के जरिए लोग सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैला रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेना ने यह सर्कुलेशन जारी किया है। 

बता दें कि बिल को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में अभी विरोध प्रदर्शन जारी हैं। नागा छात्र संघ (एनएसएफ) ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) के खिलाफ शनिवार को छह घंटे के बंद का आह्वान किया। बंद सुबह छह बजे शुरू हुआ।

एनएसएफ ने एक बयान में कहा, 'एनएसएफ की आपातकालीन कार्यकारी परिषद की शुक्रवार को आयोजित बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार नगा इलाकों में 14 दिसंबर को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक छह घंटे के बंद का आह्वान किया गया है।'

वहीं, गुवाहाटी में हालात कुछ बदले हैं जिसके बाद कर्फ्यू में ढील दी गई।

English summary :
Indian Army issues advisory to people to be cautious against fake news and disinformation being spread by some suspicious people on social media regarding its action in the northeast.


Web Title: Indian Army issues advisory to people to be cautious against fake news and disinformation being spread by some suspicious people on social media regarding its action in the northeast.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे