Indian Army Day: इन शुभ संदेशों से करें सेना के जवानों के जज्बे को सलाम

By मेघना वर्मा | Published: January 15, 2019 10:21 AM2019-01-15T10:21:45+5:302019-01-15T10:21:45+5:30

इस दिन को सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ राजधानी दिल्ली व सेना के सभी मुख्यालयों पर मनाया जाता है।

Indian Army Day: wishes greeting images facebook whatsapp messages quotes in hindi | Indian Army Day: इन शुभ संदेशों से करें सेना के जवानों के जज्बे को सलाम

Indian Army Day: इन शुभ संदेशों से करें सेना के जवानों के जज्बे को सलाम

अपने लहु का हर कतरा देश पर कुर्बान करने वाले, सीमा पर दिन-रात भारत मां की सेवा करने वाले, घर-परिवार त्याग कर देशवासियों की सुरक्षा के लिए इंडियन आर्मी का हर सैनिक तत्पर रहता है। सेना के इसी जज्बे को सलाम करने के लिए हर साल 15 जनवरी को देशभर में इंडियन आर्मी डे सेलिब्रेट किया जाता है। लेफ्टिनेंट जनरल के. एम. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभाह ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर साल यह दिन मनाया जाता है। 

इस दिन को सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ राजधानी दिल्ली व सेना के सभी मुख्यालयों पर मनाया जाता है। सैनिकों की बहादुरी और उनके जज्बे को सलाम करते हुए आप नीचे दिए हुए मैसेज के माध्यम से लोगों को भारतीय सेना दिवस की बधाई दे सकते हैं। 

1. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चल के देख लेना
Happy Indian Army Day


2. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Happy Indian Army Day

3. नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही जिन्दगी वतन के लिए लुटाना
Happy Indian Army Day

4. यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको
झुका दूं सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
Happy Indian Army Day

5. दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
Happy Indian Army Day

6. चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें
Happy Indian Army Day

7. अपना घर छोड़ कर
सरहद को अपना ठिकाना बना लिया
जान हथेली पर रखकर
देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया
Happy Indian Army Day

8. हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि
हवा चल रही होती है
ये हर उस जवान की आखिरी सांस से फहराता है
जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है
Happy Indian Army Day

9. मैं इसका हनुमान हूं
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है
जय हिंदी जय भारत
Happy Indian Army Day

10. हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं
Happy Indian Army Day

English summary :
Indian Army Day 2019: Every year on January 15, the Indian Army Day is celebrated across the country to salute the army's passion. This year is celebrated every year in honor of assuming the charge of the top commander of the Indian Army, M. Cariappa.


Web Title: Indian Army Day: wishes greeting images facebook whatsapp messages quotes in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे