भारतीय सेना ने जम्मू में 'स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल' का गठन किया

By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:40 IST2021-10-29T23:40:29+5:302021-10-29T23:40:29+5:30

Indian Army constitutes 'Voluntary Civil Defense Force' in Jammu | भारतीय सेना ने जम्मू में 'स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल' का गठन किया

भारतीय सेना ने जम्मू में 'स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल' का गठन किया

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर भारतीय सेना ने जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास 'स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल' का गठन किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस बल में पूर्व सैनिक और अखनूर क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों के स्वयंसेवक युवा शामिल हैं।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, '' इसका मकसद युद्ध के दौरान पीछे के इलाकों की सुरक्षा को मजबूत करना है।''

उन्होंने कहा कि गांवों और क्षेत्र के शहीदों के नाम के आधार पर बल में 10 टुकड़ियां बनायी गई हैं।

लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा कि बल को उसके लिए लक्षित कार्य के लिए तैयार करने और उन्हें सेना के साथ-साथ पीछे के इलाकों में तैनात रखने के वास्ते, सेना के मार्गदर्शन में इस साल सितंबर और अक्टूबर में प्रशिक्षित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Army constitutes 'Voluntary Civil Defense Force' in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे