लाइव न्यूज़ :

Indian Army: टी -72 टैंकों की होगी विदाई, 1,770 एफआरसीवी होंगे सेना में शामिल, 60,000 करोड़ की लागत, जानें इसकी ताकत

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 4, 2024 15:43 IST

Indian Army: भारतीय सेना के पास इस समय लगभग 1800 टी -72 टैंक हैं। यह रूसी तकनीक से बने पुराने टैंक हैं। नए जमाने में युद्ध के तौर तरीके भी बदल गए हैं। वर्तमान समय में टैंको को सबसे ज्यादा खतरा ड्रोन से है। टी -72 टैंकों को बदलने के लिए भारत में 1,770 फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल (एफआरसीवी) का उत्पादन होगा।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय सेना के पास इस समय लगभग 1800 टी -72 टैंक हैंटी -72 टैंकों को सेवा से बाहर करने की शुरुआत साल 2030 से होगी।एफआरसीवी घातक मारक क्षमता और अभेद्य सुरक्षा वाला एक भविष्य का मुख्य युद्धक टैंक होगा

नई दिल्ली: रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने मंगलवार, 3 सितंबर को एक बड़ी रक्षा परियोजना को मंजूरी दी। इसके तहत 145 लाख करोड़ रुपये की लागत से भारत में निर्मित भविष्य के लिए तैयार लड़ाकू वाहनों (एफआरसीवी), रडार, विमान, गश्ती जहाज और युद्धपोतों का निर्माण किया जाएगा। लगभग ₹60,000 करोड़ की लागत से भारतीय सेना की  बख्तरबंद कोर को आधुनिक बनाया जाएगा। सेना ने पुराने रूसी T-72' टैंकों की जगह  1,770 एफआरसीवी (फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल ) शामिल करने की योजना बना रही है।

टैंक बेड़े के आधुनिकीकरण के लिए एफआरसीवी की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।  रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह बेहतर गतिशीलता, हर इलाके में चलने वाला, घातक मारक क्षमता और अभेद्य सुरक्षा वाला  एक भविष्य का मुख्य युद्धक टैंक होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की शीर्ष सैन्य खरीद डीएसी की बैठक की अध्यक्षता की। 

डीएसी द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के कुल मूल्य का 99% हिस्सा स्वदेशी स्रोतों का होगा। मंत्रालय ने कहा कि डीएसी ने हवाई लक्ष्यों का पता लगाने, ट्रैक करने और उन पर हमला करने के लिए वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रडार की खरीद को मंजूरी दे दी। एफआरसीवी (फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल ) का उत्पादन आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

एफआरसीवी (Future Ready Combat Vehicles ) की खासियत

भारतीय सेना ने दुनिया भर में हाल ही में हुए युद्धों का बड़ी गंभीरता से अध्ययन किया है। दो साल से भी ज्यादा समय से जारी रूस-यूक्रेन जंग में टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों की जो हालत हुई है उसे ध्यान में रखते हुए एफआरसीवी को डिजाइन किया जाएगा। फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल एक चलता फिरता किला होगा। यह बारूदी सुरंग का विस्फोट झेलने की क्षमता भी रखता है। एके 47 जैसी रायफल की गोली भी इस टैंक का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। पुराने टैंको के मुकाबले इसमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।  टैंक में मॉड्यूलर ऑर्मर, नॉन-एक्सप्लोसिव रिएक्टिव  ऑर्मर, एक्सप्लोसिव रिएक्टिव ऑर्मर जैसे हथियार भी लगें होंगे।

टी -72 टैंकों को बदला जाएगा

भारतीय सेना के पास इस समय लगभग 1800 टी -72 टैंक हैं। यह रूसी तकनीक से बने पुराने टैंक हैं। नए जमाने में युद्ध के तौर तरीके भी बदल गए हैं। वर्तमान समय में टैंको को सबसे ज्यादा खतरा ड्रोन से है। टी -72 टैंकों को बदलने के लिए भारत में 1,770 फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल (एफआरसीवी) का उत्पादन होगा जो ड्रोन हमले को विफल करने वाली प्रणाली से लैस होंगे।

टी -72 टैंकों को सेवा से बाहर करने की शुरुआत साल 2030 से होगी। सेना ने अब तक आधुनिक 1,200 टी-90एस 'भीष्म' टैंकों को शामिल किया है।  इस साल, यह 118 स्वदेशी अर्जुन मार्क-1ए टैंकों में से पहले पांच को शामिल करेगी। इसके अलावा सेना ने प्रोजेक्ट ज़ोरावर के तहत लगभग 17,500 करोड़ रुपये की लागत से 354 स्वदेशी लाइट टैंक शामिल करने की योजना बनाई है। ये टैंक उच्च ऊंचाई वाले युद्ध के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और ये  25 टन से कम वजन के हैं। 

टॅग्स :भारतीय सेनाDefenseराजनाथ सिंहडीआरडीओDRDO
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDRDO के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज ट्रायल में फाइटर जेट एस्केप सिस्टम की सफलता दिखाई गई | WATCH

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतनमनाश स्याल कौन थे? दुबई एयर शो के दौरान तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट

भारतTejas Fighter Jet Crashes: भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

भारतWATCH: भारतीय सेना ने नए वीडियो में टैक और पैदल सेना के तालमेल की दिखाई पावरफुल झलक

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील