मध्य प्रदेश में वायु सेना का विमान क्रैश, पैराशूट के सहारे जमीन पर उतरा पायलट, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: October 21, 2021 11:58 IST2021-10-21T11:06:51+5:302021-10-21T11:58:36+5:30

मध्य प्रदेश के भिंड में गुरुवार सुबह भारतीय वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया। पायलट को चोटें आई हैं पर वह सुरक्षित है।

Indian Air Force plane crashes in Madhya Pradesh Bhind | मध्य प्रदेश में वायु सेना का विमान क्रैश, पैराशूट के सहारे जमीन पर उतरा पायलट, देखें वीडियो

भारतीय वायु सेना का प्लेन क्रैश (फोटो- ट्विटर)

Highlightsभारतीय वायु सेना का मिराज 2000 विमान मध्य प्रदेश के भिंड में क्रैश।पायलट की जान बची, पैराशूट के सहारे आसमान से जमीन पर सुरक्षित उतरा पायलट।हादसे की वजह के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

भोपाल: भारतीय वायु सेना का एक विमान गुरुवार सुबह क्रैश हो गया। ये हादसा प्रदेश के भिंड जिले में हुआ। इस हादसे में पायलट को चोट आई है पर वह सुरक्षित है। भिंड के एसपी मनोज कुमार सिंह ने ये जानकारी दी। हादसे की वजह के बारे में जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

क्रैश हुआ विमान भारतीय वायु सेना का ट्रेनर जेट विमान था। पायलट समय रहते विमान से बाहर आ गया था। सामने आई कुछ तस्वीरों में विमान के मलबे नजर आ रहे हैं।

हादसा भिंड से करीब 6 किलोमीटर दूर मनकाबाद के खाली पड़े एक खेत में हुआ। घटना के बाद गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही दुर्घटना सूचना वायु सेना के अधिकारियों तक भी भेजी गई है।


भारतीय वायु सेना की ओर से भी इस हादसे के संबंध में बयान जारी किया गया है। वायु सेना की ओर से ट्वीट किया गया, 'IAF के मिराज 2000 विमान में आज सुबह केंद्रीय क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।'

इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें पायलट पैराशूट के सहारे जमीन पर सुरक्षित उतरता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने ये वीडियो मोबाइल से बनाया है जो अब वायरल हो रहा है।

Web Title: Indian Air Force plane crashes in Madhya Pradesh Bhind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे