इंडिया बनाम भारत विवाद: अखिलेश यादव ने भाजपा को पार्टी का नाम बदलने को कहा, यह सुझाया बीजेपी का नया नाम

By रुस्तम राणा | Updated: September 7, 2023 17:23 IST2023-09-07T17:23:19+5:302023-09-07T17:23:19+5:30

अखिलेश यादव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी को पहले अपने नाम से अंग्रेजी शब्द 'पार्टी' को हटाना चाहिए और इसे 'भारतीय जनता दल' (बीजेडी) में बदलना चाहिए।

India Vs Bharat Controversy: Akhilesh Yadav Asks BJP To Change The Name Of The Party, Suggests New Name Of BJP | इंडिया बनाम भारत विवाद: अखिलेश यादव ने भाजपा को पार्टी का नाम बदलने को कहा, यह सुझाया बीजेपी का नया नाम

इंडिया बनाम भारत विवाद: अखिलेश यादव ने भाजपा को पार्टी का नाम बदलने को कहा, यह सुझाया बीजेपी का नया नाम

Highlightsअखिलेश ने अंग्रेजी नाम 'इंडिया' पर 'भारत' को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा पर कटाक्ष कियाकहा, भारतीय जनता पार्टी को पहले अपने नाम से अंग्रेजी शब्द 'पार्टी' को हटाना चाहिए सपा प्रमुख ने भाजपा को नया नाम सुझाते हुए कहा-उन्हें अपनी पार्टी को 'भारतीय जनता दल' (बीजेडी) में बदलना चाहिए

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को 26 विपक्षी दलों द्वारा एक संयुक्त गुट बनाने और इसे भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) नाम देने के बाद देश के अंग्रेजी नाम 'इंडिया' पर 'भारत' को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा पर कटाक्ष किया और सत्ताधारी दल का नाम बदलकर नया नाम रखने का सुझाव दिया।

यादव ने कहा कि वैसे तो भाषाओं के पारस्परिक प्रयोग को ही विकास माना जाता है, फिर भी अगर भाजपा अंग्रेजी भाषा के शब्द को खत्म करना चाहती है, जिसे वह गुलामी का प्रतीक मानती है, तो उसे पहले अपने नाम से अंग्रेजी शब्द 'पार्टी' को हटाना चाहिए और इसे 'भारतीय जनता दल' (बीजेडी) में बदलना चाहिए।

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हिंदी में पोस्ट किया, ''वैसे तो भाषाओं का मिलना-जुलना और आपसी प्रयोग बड़े सोच वाले लोगों के बीच मानवता के विकास और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है, फिर भी संकीर्ण सोच वाली बीजेपी और उसके सहयोगी दल अगर किसी भाषा के शब्द को गुलामी के प्रतीक के रूप में बदलना चाहते हैं , तो सबसे पहले, बीजेपी को भी अपना एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए और अपने नाम से अंग्रेजी शब्द 'पार्टी' हटाकर, स्वदेशी परंपरा के 'दल' शब्द को अपना नाम बीजेपी से बदलकर बीजेडी करना चाहिए।''

वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर विपक्षी दल नवगठित गुट का नाम अलायंस फॉर बेटरमेंट, हार्मनी एंड रिस्पॉन्सिबल एडवांसमेंट फॉर टुमॉरो (भारत) रख दें तो सत्तारूढ़ पार्टी नाम बदलने का 'घृणित खेल' बंद कर सकती है।

केंद्र सरकार द्वारा वैश्विक नेताओं और जी20 प्रतिनिधियों को सामान्य 'भारत के राष्ट्रपति' के बजाय 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम पर जी20 रात्रिभोज का निमंत्रण भेजने के बाद देश के नाम को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है, जिससे अटकलें शुरू हो गई हैं कि सरकार देश का नाम बदलने जा रही है।

Web Title: India Vs Bharat Controversy: Akhilesh Yadav Asks BJP To Change The Name Of The Party, Suggests New Name Of BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे