भारत, उज्बेकिस्तान ने अर्थव्यवस्था, रक्षा क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने का संकल्प लिया

By भाषा | Published: November 20, 2020 09:09 PM2020-11-20T21:09:20+5:302020-11-20T21:09:20+5:30

India, Uzbekistan resolve to strengthen ties in economy, defense sectors | भारत, उज्बेकिस्तान ने अर्थव्यवस्था, रक्षा क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने का संकल्प लिया

भारत, उज्बेकिस्तान ने अर्थव्यवस्था, रक्षा क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने का संकल्प लिया

नयी दिल्ली, 20 नवंबर भारत और उज्बेकिस्तान ने शुक्रवार को अर्थव्यवस्था और रक्षा क्षेत्रों समेत विविध क्षेत्रों में गहन सहयोग का संकल्प जताया और भारतीय ऋण सहायता के तहत मध्य एशियाई देश में संचालित परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच विदेश कार्यालय परामर्श के 14वें दौर को डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया। भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने किया तथा उज्बेक पक्ष की अगुवाई उज्बेकिस्तान के उप विदेश मंत्री फरहोद अरजीव ने की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परामर्श में दोनों पक्षों ने राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा, विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, वाणिज्य दूतावास के मामलों और सांस्कृतिक सहयोग समेत विविध क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की।

दोनों पक्षों ने आपसी हित के क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और संयुक्त राष्ट्र एवं बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Uzbekistan resolve to strengthen ties in economy, defense sectors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे