साल 2017 में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी फिल्म बाहुबली 2 अब स्टूडेंट्स को पढ़ाई जाएगी। देश के सबसे बड़े बिजनेस स्कूल आईआईएम आहमदाबाद के सेलेबस में बाहुबली को केस स्टडी के तौर पर शामिल किया गया है। इस बात की पुष्टि आईआईएम के प्रोफेसर भारतन कंडास्वामी ने की है।
भारतन के मुताबिक बाहुबली 2 को कोर्स में शामिल करने का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को सीक्वल की ताकत बताना है। इसके जरिए स्टूडेंट्स को बताया जाएगा कि एक सीक्वल मार्केटिंग कांसेप्ट के तौर पर कैसे रिस्क फैक्टर को कम कर सकता है। इससे स्टडी से स्टूडेंट्स सीखेंगे कि किस तरह कला और क्रिएटिविटी के सम्मान के साथ भी हम फिल्म के जरिये पैसे कमा सकते हैं।
गौरतलब है कि बाहुबली 2 ने सबसे अधिक व्यूअरशिप का रिकॉर्ड का कायम किया था। इसके साथ ही यह 2017 की नंबर वन फ़िल्म रही है। इसके निर्देशक एसएस राजामौली हैं, वहीं इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गूबती, रम्या कृष्णन और अनुष्का शेट्टी ने मुख्य किरदार में दिखें थे।
आईआईएम अहमदाबाद क्या बाहुबली 2 की कमाई से आकर्षित हुआ?
आईआईएम अहमदाबाद इस तरह के कोर्स अपने सेलेबस में इंट्रोड्यूज कराने वाला एशिया का पहला बिजनेस स्कूल है। फिल्म बाहुबली के हिंदी वर्जन ने कुल 500 करोड़ की कमाई की थी। बाहुबली 2 ने दुनियाभर में 1,706.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। हाल ही में फिल्म रूस और जापान में भी रिलीज ही थी।