भारत, रूस ने सुरक्षा परिषद के मुद्दों पर वार्ता की, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग मजबूत करने का संकल्प लिया

By भाषा | Published: December 2, 2020 09:25 PM2020-12-02T21:25:33+5:302020-12-02T21:25:33+5:30

India, Russia hold talks on Security Council issues, resolve to strengthen cooperation against terrorism | भारत, रूस ने सुरक्षा परिषद के मुद्दों पर वार्ता की, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग मजबूत करने का संकल्प लिया

भारत, रूस ने सुरक्षा परिषद के मुद्दों पर वार्ता की, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग मजबूत करने का संकल्प लिया

नयी दिल्ली, दो दिसंबर भारत और रूस ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और बहुपक्षीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ सहयोग मजबूत करने पर सहमत हुए।

भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) में 2021-22 के लिए अस्थायी सीट पर आसीन होने से पहले यह वार्ता हुई है।

वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने किया जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रूसी संघ के विदेश मामलों के उपमंत्री सर्गेई वासिलेविच वर्शिनीन ने किया। इसमें रूस के विदेश मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि रूसी पक्ष ने यूएनएससी के अस्थायी सीट पर भारत के आसीन होने का स्वागत किया।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के एजेंडा और हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की।

भारत और रूसी पक्ष बहुपक्षीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्रालय के और मॉस्को में भारतीय दूतावास के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Russia hold talks on Security Council issues, resolve to strengthen cooperation against terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे