नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी क्रम में भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,396 नए मामले सामने आए हैं, जोकि गुरुवार के मुकाबले कम हैं। यही नहीं, देश में अब कुल मामलों की संख्या 4,29,51,556 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 13,450 कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं, जिसके बाद कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,23,67,070 हो गया है।
इस साथ ही देश में इस दौरान 201 लोगों की कोरोना से मौत हुई। ऐसे में अब कुल मरने वालों की संख्या 5 लाख 14 हजार 589 हो गई है। फिलहाल, देश में भी 69,897 सक्रिय मामले मौजूद हैं, जबकि 1,78,29,13,060 का कुल वैक्सीनेशन हो चुका है। इस दौरान डेली पॉजिटिविटी रेट 0.69 फीसदी दर्ज किया गया है। बता दें कि गुरुवार के मुकाबले आज कोविड-19 के नए मामलों में 2.5 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
मालूम हो, गुरुवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,561 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,29,45,160 हो गया था। वहीं, कल 14,947 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए थे। ऐसे में कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,23,53,620 हो गया था। गुरुवार को देश में 77,152 सक्रिय मामले मौजूद थे। यही नहीं, कल 142 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 5 लाख 14 हजार 388 हो गई थी।