देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,759 नए मामले सामने आए, 509 लोगों की हुई मौत
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 28, 2021 11:54 IST2021-08-28T11:50:37+5:302021-08-28T11:54:42+5:30
देश में कोरोना से सबसे खराब हालत केरल की है । यहां एक दिन में सिर्फ केरल से 30 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं । देश में कुल 46, 759 नए मामले सामने आए हैं ।

फोटो सोर्स - एएनआई
दिल्ली : देश में कोरोना के मामले अभी भी चिंता का सबसे बड़ा कारण बने हुए हैं । ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,759 नए मामले सामने आए हैं जबकि 509 लोगों की इसी अवधि में मौत हो गई है । इस दौरान 31,374 मरीज कोरोना से ठीक भी हो गए हैं ।
जारी आकड़ों के अनुसार, नए मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,26,49,947 पर पहुंच गया है । वहीं इस वक्त देश में एक्टिव मामले 3,59,775 हैं । देश में रिकवरी की संख्या भी बढ़कर 3,18,52,802 हो गई है । इसके साथ ही कुल मौतों का 4,37,370 हो गया है हैं. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 62,29,89,134 हो गया है ।
India adds 46,759 new COVID-19 infections, Kerala logs 32,801 cases
— ANI Digital (@ani_digital) August 28, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/l0AJR3J50B#COVID19#Keralapic.twitter.com/swx0XUcx8H
कोरोना से प्रभावित सबसे ज्यादा राज्यों में केरल पहले नंबर पर है । केरल में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है । केरल फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है और सरकार ने कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं । केरल में शुक्रवार को कोरोना के 32,801 नए मामले सामने आए । कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,301 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.45 लाख हो गयी जबकि 17 की मौत हो गई है । इसी के साथ राज्य में कुल मौत का आकड़ा 37,248 हो गया है ।
वहीं देश में अगर जांच के आकड़ों की बात करें तो आईसीएमआर के अनुसार , शुक्रवार को देश में कुल 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कुल 51,68,87,602 सैंपल अभी तक टेस्ट किए जा चुके हैं । आपको बताते दें कि इन सबके के बीच एक अच्छी खबर ये है कि शुक्रवार को कोविड-19 टीकों की 1 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई, जो अब तक किसी एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या है । इसपर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास ये वही प्रयास है जिससे देश ने 1 दिन में 1 करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है । इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी ।