नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,766 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,29,88,673 हुए।
संक्रमण से 308 मरीजों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 4,40,533 हुई है भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,048 हुई। पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि से जूझ रहे केरल में पिछले एक दिन में महामारी से 142 मरीजों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल ठीक होने की दर करीब 97.42 फीसदी है। भारत में, COVID महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। कुल 68.46 करोड़ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.24% हैं। आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल कोविड-19 के करीब 53 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।