पिछले 7 साल में बैंक धोखाधड़ी के कारण देश ने हर दिन गंवाए 100 करोड़ रुपये, RBI की रिपोर्ट से खुलासा

By विशाल कुमार | Published: March 30, 2022 03:09 PM2022-03-30T15:09:24+5:302022-03-30T15:15:26+5:30

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पांच राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात और तमिलनाडु ने वित्तीय धोखाधड़ी के कारण 2 लाख करोड़ से अधिक या 83 फीसदी तक की राशि गंवा दी।

india-loses-rs-100-crore-to-banking-fraud-every-day rbi | पिछले 7 साल में बैंक धोखाधड़ी के कारण देश ने हर दिन गंवाए 100 करोड़ रुपये, RBI की रिपोर्ट से खुलासा

पिछले 7 साल में बैंक धोखाधड़ी के कारण देश ने हर दिन गंवाए 100 करोड़ रुपये, RBI की रिपोर्ट से खुलासा

Highlightsदेश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र बैंक धोखाधड़ी या घोटालों के मामले में शीर्ष पर है।उसके बाद क्रमश: दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात और तमिलनाडु का स्थान आता है।1 अप्रैल, 2015 से 31 दिसंबर, 2021 के बीच पांच राज्यों में 2.5 लाख करोड़ की बैंकिंग धोखाधड़ी का पता लगा।

नई दिल्ली: पिछले सात सालों में बैंक धोखाधड़ी या घोटालों के कारण देश को हर दिन कम से कम 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि साल दर साल ऐसे मामलों में शामिल राशि में कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र बैंक धोखाधड़ी या घोटालों के मामले में शीर्ष पर है और उसके बाद क्रमश: दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात और तमिलनाडु का स्थान आता है।

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उपरोक्त पांचों राज्यों ने वित्तीय धोखाधड़ी के कारण 2 लाख करोड़ से अधिक या 83 फीसदी तक की राशि गंवा दी। 1 अप्रैल, 2015 से 31 दिसंबर, 2021 के बीच इन पांचों राज्यों में 2.5 लाख करोड़ की बैंकिंग धोखाधड़ी का पता लगा।

हालांकि, वित्त मंत्रालय का कहना है कि ऐसे मामलों का तत्काल पता लगाने और रोकने के उपाय किए गए हैं और साल दर साल इसमें कमी आ रही है।

2015-16 में 67,760 करोड़ रुपये से धोखाधड़ी में खोए गए धन की मात्रा 2016-17 में घटकर 59,966.4 करोड़ रुपये हो गई। अगले दो सालों में 45 हजार करोड़ रुपये से कम की राशि का नुकसान हुआ।

2019-20 में यह संख्या और गिरकर 27,698.4 करोड़ रुपये और फिर 2020-21 में 10,699.9 करोड़ रुपये हो गई। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में यह राशि 647.9 करोड़ रुपये है।

Web Title: india-loses-rs-100-crore-to-banking-fraud-every-day rbi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे