भारत दुनिया में 114 दिनों में 17 करोड़ टीके की खुराक लगाने वाला सबसे तेज राष्ट्र : सरकार

By भाषा | Updated: May 12, 2021 22:53 IST2021-05-12T22:53:23+5:302021-05-12T22:53:23+5:30

India is the fastest nation to inject 17 million vaccines in 114 days: Govt | भारत दुनिया में 114 दिनों में 17 करोड़ टीके की खुराक लगाने वाला सबसे तेज राष्ट्र : सरकार

भारत दुनिया में 114 दिनों में 17 करोड़ टीके की खुराक लगाने वाला सबसे तेज राष्ट्र : सरकार

नयी दिल्ली, 12 मई भारत दुनिया में सर्वाधिक तेज गति से टीका लगाने वाला राष्ट्र है जिसने 114 दिनों में टीके की 17 करोड़ खुराकें लगाई हैं। यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी। साथ ही उन्होंने राज्यों से अपील की कि टीकाकरण की दूसरी खुराक पर ध्यान केंद्रित करें।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंत्री ने आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों से वार्ता की। इसमें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना शामिल थे। इन राज्यों में रोजाना मामलों में तेज वृद्धि दर, ज्यादा मृत्यु दर, ज्यादा संक्रमण दर है।

हर्षवर्धन ने राज्यों से यह भी अपील की कि सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का पूरी तरह टीकाकरण किया जाए क्योंकि उनमें संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण हमारा सबसे बड़ा हथियार है।’’

उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण करने वाला देश है जहां 114 दिनों में 17 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने में योगदान के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को धन्यवाद दिया।

मंत्रालय ने कहा कि 13.66 करोड़ लोगों को जहां टीके की पहली खुराक लग चुकी है वहीं केवल 3.86 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

बयान में उनके हवाले से बताया गया, ‘‘इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम टीकाकरण की दूसरी खुराक पर ध्यान दें। राज्यों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने वालों से ध्यान नहीं हटाना चाहिए। पहली खुराक के लिए जहां 30 फीसदी टीका रखा जाना चाहिए वहीं दूसरी खुराक के लिए 70 फीसदी टीका आवंटित होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is the fastest nation to inject 17 million vaccines in 114 days: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे