Coronavirus: भारत में कोरोना के एक दिन में 50 हजार से अधिक नए मामले, पांच महीनों में सबसे ज्यादा

By विनीत कुमार | Updated: March 25, 2021 08:43 IST2021-03-25T08:42:17+5:302021-03-25T08:43:43+5:30

Coronavirus: भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 50 हजार से नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 31 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

India Coronavirus update tally new covid cases past 50 thousand in one day | Coronavirus: भारत में कोरोना के एक दिन में 50 हजार से अधिक नए मामले, पांच महीनों में सबसे ज्यादा

भारत में कोरोना के 53 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में बुधवार को मिले कोरोना संक्रमण के 53,364 नए केस, 248 लोगों की मौतदेश में ये लगातार दूसरा दिन जब इस साल कोरोना से एक दिन में 200 से ज्यादा की मौत हुईमहाराष्ट्र में बुधवार को मिले 31,855 नए मामले, मुंबई में 5190 नए केस

भारत में कोरोना की रफ्तार फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार नए मामलों में वृद्धि जारी है। देश में बुधवार को ही कोविड-19 के 50 हजार से अधिक नए मरीज मिले। पिछले पांच महीनों में ये एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस हैं।

यही नहीं लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना से 200 से ज्यादा लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बुधवार को देश में कोरोना के 53,364 नए मामले सामने आए। इससे पहले पिछले साल 23 अक्टूबर को 54,350 नए मामले एक दिन में मिले थे। 

हालांकि, तक कोरोना के मामले घटने लगे थे। पिछले साल 17 सितंबर को कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक करीब 98 हजार केस मिले थे। इसके बाद मामले धीरे-धीरे कम होते नजर आए थे। जबकि इस बार कोरोना के मामले एक दफा फिर बढ़ने लगे हैं।

कोरोना से लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा की मौत

भारत में बुधवार को कोरोना से 248 लोगों की मौत हुई। इस साल ये लगातार दूसरा दिन है जब 200 से ज्यादा की मौत कोरोना से एक दिन में हुई है। इससे पहले मंगलवार को 275 लोगों की मौत की खबर आई थी। सोमवार को ये आंकड़ा 200 से कम था।

बता दें कि पिछले साल 23 अक्टूबर को जब कोरोना के मामले 24 मार्च के मुकाबले केवल एक हजार ज्यादा थे, तब देश में 665 लोगों की मौत एक दिन में दर्ज की गई थी। साथ ही 23 अक्टूबर को एक्टिव केस 6 लाख 86 हजार के करीब थे।

बाद में कोरोना के मामले तेजी से घटने लगे थे। वहीं, फिलहाल तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। एक्टिव केस भी बढ़कर अब 24 मार्च तक देश में 3 लाख 96 हजार 889 हो गए हैं। पिछले छह दिनों में ही एक्टिव केस में एक लाख की वृद्धि देखी गई है।

कोरोना के महाराष्ट्र में सबसे अधिक नए मामले 

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 31,855 नए मामले सामने आए। मुंबई में रिकॉर्ड संख्या में नए मामले एक दिन में देखने को मिले। मंगलवार को जहां मुंबई में 3514 नए मामले थे, बुधवार को ये बढ़कर 5190 हो गया। महाराष्ट्र में एक्टिव केस 2.5 लाख के पास पहुंच गए हैं। राज्य में बुधवार को 95 लोगों की मौत कोरोना से हुई। इससे पहले मंगलवार को ये संख्या 134 थी।

इसके अलावा गुजरात में भी बुधवार को इस साल के सर्वाधिक 1790 नए केस मिले। इसके अलावा 19 अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामलों में बुधवार को वृद्धि रही। कर्नाटक में 2298 नए मामले मिले। आंध्र प्रदेश में 585, तमिलनाडु में 1636, दिल्ली में 1254, उत्तर प्रदेश में 737, पश्चिम बंगाल में 462, बिहार में 170, हरियाणा में 981, मध्य प्रदेश में 1712, झारखंड में 194, उत्तराखंड में 200 नए मामले सामने आए।

Web Title: India Coronavirus update tally new covid cases past 50 thousand in one day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे