Corona Update: भारत में कोरोना के 2.08 लाख नए मामले, 24 घंटे में 4157 मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Published: May 26, 2021 09:55 AM2021-05-26T09:55:28+5:302021-05-26T10:15:32+5:30

Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में 22 लाख से अधिक टेस्टिंग हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई। वहीं, एक्टिव केस 25 लाख से कम हो गए हैं।

India coronavirus update 208921 new cases and 4157 deaths while highest 22 lakh test | Corona Update: भारत में कोरोना के 2.08 लाख नए मामले, 24 घंटे में 4157 मरीजों की मौत

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 2.08 लाख नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब घटकर 25 लाख से कम हो गई हैदेश में पिछले 24 घंटे में 22.17 लाख कोरोना टेस्ट भी हुए हैं, जो एक रिकॉर्ड हैदेश में दैनिक संक्रमण दर 9.42 प्रतिशत है, ये लगातार दूसरा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2.08 लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4157 लोगों की मौत भी हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह दी गई। इससे एक दिन पहले भारत में पिछले 42 दिनों में पहली बार दो लाख से कम नए केस सामने आए थे।

बहरहाल, ताजा अपडेट के अनुसार भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 11 हजार 388 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 25 लाख से कम हो गए हैं। भारत में अभी एक्टिव केसों की संख्या 24 लाख 95 हजार 591 है।


कोरोना: भारत में एक दिन में 22 लाख से अधिक टेस्टिंग

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 22 लाख 17 हजार 320 लोगों का कोरोना टेस्ट भी हुआ। ये एक दिन में हुई सबसे अधिक टेस्टिंग है। इसी के साथ पिछले एक साल में देश में कोरोना के लिए 33 करोड़ 48 लाख 11 हजार 496 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 955 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब भारत में बढ़कर 2 करोड़ 43 लाख 50 हजार 816 हो गई है। वहीं 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में रिकवरी रेट अभी 89.66 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 11.45 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर अभी 9.42 प्रतिशत है। ये लगातार दूसरा दिन है जब देश में दैनिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम है।

कोरोना: इन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस

भारत में जिन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक केस आए उसमें तमिलनाडु (34, 285) शीर्ष पर है। इसके बाद केरल है। केरल में 29,803 नए केस आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 24,136 नए मामले और कर्नाटक में 22,758 कोरोना के केस मिले हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 17,005 केस सामने आए हैं।

ऐसे में इन पांच राज्यों से ही 61.26 प्रतिशत केस देश में सामने आए हैं। इसमें अकेले तमिलनाडु से 16.41 प्रतिशत मामले हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें एक दिन में एक बार फिर महाराष्ट्र से दर्ज हुई हैं। यहां 1137 लोगों की मौत हुई है। वहीं कर्नाटक में 558 मौतें हुई हैं।

Web Title: India coronavirus update 208921 new cases and 4157 deaths while highest 22 lakh test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे