भारत, चीन सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए परस्पर स्वीकार्य हल पर पहुंचने को लेकर वार्ता जारी रखेंगे

By भाषा | Updated: July 2, 2021 22:52 IST2021-07-02T22:52:23+5:302021-07-02T22:52:23+5:30

India, China to continue talks to reach mutually acceptable solution for complete withdrawal of troops | भारत, चीन सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए परस्पर स्वीकार्य हल पर पहुंचने को लेकर वार्ता जारी रखेंगे

भारत, चीन सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए परस्पर स्वीकार्य हल पर पहुंचने को लेकर वार्ता जारी रखेंगे

नयी दिल्ली, दो जुलाई भारत और चीन पिछले हफ्ते अपनी वार्ता में कूटनीतिक और सैन्य तंत्र से वार्ता जारी रखने के लिए सहमत हुए, ताकि टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए एक परस्पर स्वीकार्य समाधान पर पहुंचा जा सके और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति हो सके। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्यकारी तंत्र (डब्लयूएमसीसी) की 22 वीं बैठक 25 जून को हुई थी।

उन्होंने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा, ‘‘दोनों पक्ष कूटनीतिक और सैन्य तंत्र के जरिए वार्ता एवं संवाद जारी रखने को सहमत हुए, ताकि टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए एक परस्पर स्वीकार्य समाधान पर पहुंचा जा सके, जिससे शांति एवं स्थिरता पूरी तरह से बहाल हो सके और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति हो सके।’’

बागची ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच यह भी सहमति बनी कि अंतरिम तौर पर वे जमीन पर स्थिरता सुनश्चित करना जारी रखेंगे और किसी भी अप्रिय घटना को रोकेंगे।

भारत और चीन वरिष्ठ कमांडरों की अगले दौर की बैठक शीघ्र करने को भी सहमत हुए। उन्होंने कहा कि इसकी तारीख अभी तय की जानी है।

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के क्रमश: डोमीनिका और ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इनमें से किसी भी मामले पर उनके पास अद्यतन सूचना नहीं है, लेकिन मंत्रालय ‘‘जारी कानूनी कार्यवाही पर करीबी नजर रखे हुए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, China to continue talks to reach mutually acceptable solution for complete withdrawal of troops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे