नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) के पास तकरीबन एक महीने से जारी भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर आज दोनों देशों के सैन्य कमांडरों की बैठक हो रही है। भारत का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं। बैठक से पहले भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे हालात में किसी भी तरह की अटकलें वाली और निराधार रिपोर्टिंग से मीडिया को बचना चाहिए। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय और चीनी अधिकारी भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में मौजूदा विवाद को दूर करने के लिए स्थापित सैन्य और कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से ही बातचीत करेंगे। इससे पहले सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया था कि भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर पर होने वाली बातचीत सुबह 9 बजे के लिए तय थी लेकिन अब यह सुबह 11-11.30 बजे के बीच होने की उम्मीद है।
भारत-चीन वार्ताः भारतीय सेना के प्रवक्ता ने मीडिया को दी सलाह, निराधार रिपोर्टिंग से बचें
By गुणातीत ओझा | Updated: June 6, 2020 12:40 IST
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) के पास तकरीबन एक महीने से जारी भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर आज दोनों देशों के सैन्य कमांडरों की बैठक हो रही है। भारत का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं।
Open in Appभारत-चीन वार्ताः भारतीय सेना के प्रवक्ता ने मीडिया को दी सलाह, निराधार रिपोर्टिंग से बचें
ठळक मुद्देपूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) के पास तकरीबन एक महीने से जारी भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर आज दोनों देशों के सैन्य कमांडरों की बैठक हो रही है।भारत का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं। बैठक से पहले भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे हालात में किसी भी तरह की अटकलें वाली और निराधार रिपोर्टिंग से मीडिया को बचना चाहिए।