गलवान घाटी में शहीद सैनिक की मासूम बेटी ने मां से कहा, 'हम कहां जा रहे हैं पापा को तो ड्यूटी से आने दो'

By भाषा | Updated: June 17, 2020 22:27 IST2020-06-17T22:27:46+5:302020-06-17T22:27:46+5:30

सोमवार रात (15 जून) पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़ी सैन्य झड़प के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है।

india china border dispute meerut hawaldar bipul roy family emotional story | गलवान घाटी में शहीद सैनिक की मासूम बेटी ने मां से कहा, 'हम कहां जा रहे हैं पापा को तो ड्यूटी से आने दो'

शहीद सैनिक विपुल रॉय की पत्नी और पांच वर्षीय बेटी (तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर)

Highlightsपूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने पर देश के तमाम बड़ी हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।

मेरठ पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 सैन्य कर्मियों में विपुल रॉय भी शामिल थे। रॉय का परिवार मेरठ में किराये के मकान में रहता है। उनकी शहादत की खबर सुन पत्नी और पांच साल की मासूम बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद हवलदा रविपुल रॉय 81 माउंट बिग्रेड सिग्नल कंपनी में तैनात थे। दो साल पहले मेरठ छावनी में उनकी तैनाती थी और यहीं से लद्दाख पोस्टिंग आने पर उन्होंने पत्नी रुम्पा और पांच साल की बेटी तमन्ना को मेरठ के थाना कंकड़खेड़ा स्थित कुंदन कुंज कालोनी में किराये के मकान में रखा हुआ था।

शहीद विपुल रॉय का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव लाया जाएगा

उनकी शहादत की सूचना कॉलोनी में पहुंचते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी पत्नी व बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बिन्दीपरा जलपाईगुड़ी बंगाल जाएगा। उनकी पत्नी बृहस्पतिवार (18 जून) को सुबह 11 बजे दिल्ली से विमान से बंगाल अपने घर जाएंगी। पत्नी रुम्पा रॉय की शहादत के बाद जब सैन्य अधिकारी उन्हें अपने साथ ले जाने आए और उनकी पत्नी अटैची में जरूरी समान रखने लगीं तो शहीद की बेटी तमन्ना ने अपनी मां से पूछा, “हम कहां जा रहे हैं। आप सामान क्यों बांध रही हो। पापा जी को तो ड्यूटी से आने दे।” इतना सुनते ही शहीद की पत्नी की आंखों में आंसू आ गए और बेटी को कलेजे से लगा लिया।

इससे पहले डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी भी शहीद विपुल रॉय के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। जानकारी मिलने पर कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल भी शहीद के घर पहुंचे। इसके बाद सेना के अधिकारी भी शहीद के घर पहुंच गए। कुछ देर बाद सेना के अधिकारी शहीद की पत्नी व बच्ची को अपने साथ ले गए।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-  सरकार शहीद के परिवार के साथ है

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जनपद मेरठ निवासी सेना के हवलदार विपुल रॉय की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की ह । उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है। शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

Web Title: india china border dispute meerut hawaldar bipul roy family emotional story

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे