भारत, चिली ने कोविड-19 महामारी के बाद द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की

By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:32 IST2021-03-19T21:32:21+5:302021-03-19T21:32:21+5:30

India, Chile agree to deepen bilateral relations after Kovid-19 epidemic | भारत, चिली ने कोविड-19 महामारी के बाद द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की

भारत, चिली ने कोविड-19 महामारी के बाद द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की

नयी दिल्ली, 19 मार्च भारत और चिली ने शुक्रवार को भारत-चिली तरजीही व्यापार समझौते के दूसरे विस्तार समेत कोविड-19 महामारी के बाद द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की है। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और चिली गणराज्य के राष्ट्रपति सेबास्टियन पिनेरा इचनीक के बीच टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में गति बनाए रखने का संकल्प लिया।

कोविंद ने 2019 में दक्षिण अमेरिकी देश की अपनी यात्रा को याद किया और उस दौरान उनका और उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी भरा आतिथ्य सत्कार के लिए पिनेरा को धन्यवाद दिया।

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने भारत-चिली तरजीही व्यापार समझौते के दूसरे विस्तार सहित कोविड-19 महामारी के बाद द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की।

बयान में कहा गया कि इस दौरान पिनेरा ने भारत आने की इच्छा व्यक्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Chile agree to deepen bilateral relations after Kovid-19 epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे