भारत और वियतनाम ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई
By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:09 IST2021-07-01T22:09:01+5:302021-07-01T22:09:01+5:30

भारत और वियतनाम ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई
नयी दिल्ली, एक जुलाई भारत और वियतनाम ने बृहस्पतिवार को अपनी सेनाओं के बीच संबंध प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया और रक्षा उद्योग तथा तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग को गति देने पर सहमति जताई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके वियतनामी समकक्ष सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल फान वान जिआंग के बीच डिजिटल माध्यम से आयोजित वार्ता के दौरान भारत-वियतनाम समग्र रणनीतिक साझेदारी के तहत सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत हुई।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने वर्तमान पहल पर प्रगति की समीक्षा की और दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग को और बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई।
मंत्रालय ने कहा, “मंत्रियों ने रक्षा उद्योग तथा तकनीकी क्षेत्र में परस्पर सहयोग को बढ़ाने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई और द्विपक्षीय सहयोग में अधिक तालमेल बैठाने पर जोर दिया।” मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष ‘जॉइंट विजन स्टेटमेंट 2021-25’ के लक्ष्यों को यथाशीघ्र हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।