भारत और ब्रिटेन ने जलवायु पहलों को मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की: केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Published: October 22, 2021 08:09 PM2021-10-22T20:09:05+5:302021-10-22T20:09:05+5:30

India and UK have agreed to strengthen climate initiatives: Union Minister | भारत और ब्रिटेन ने जलवायु पहलों को मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की: केंद्रीय मंत्री

भारत और ब्रिटेन ने जलवायु पहलों को मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की: केंद्रीय मंत्री

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन जलवायु संबंधी पहलों को मजबूत करने और अपनी हरित साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।

ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज़ ट्रस के नेतृत्व में ब्रिटेन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक में, यादव ने कहा कि भारत सीओपी की अध्यक्षता को लेकर यूके का समर्थन करेगा।

बैठक के बाद मंत्री ने ट्वीट किया, ''विदेश मंत्री लिज़ ट्रस के नेतृत्व में यूके के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। दोनों पक्ष जलवायु पहल को मजबूत करने और हमारी हरित साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हुए। सीओपी की अध्यक्षता के लिये यूके को भारत के समर्थन का आश्वासन दिया। उम्मीद करता हूं कि सीओपी26 कार्रवाई और कार्यान्वयन पर आधारित होगा।''

ब्रिटेन 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) में 26वीं कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी26) की मेजबानी करेगा।

सीओपी26 इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विकासशील, देश विकसित देशों द्वारा किए गए जलवायु वित्त वादों की स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं।

भारत ने कई बार कहा है कि वह दूसरों की गलतियों का शिकार है और जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार नहीं है।

भारत ने यह भी दोहराया है कि जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार देशों को अपनी वचनबद्धता के लिए वित्त देना चाहिए और सस्ती कीमत पर प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराना चाहिए।

कोपेनहेगन समझौते के तहत, विकसित देश जलवायु परिवर्तन को कम करने में विकासशील देशों की मदद के लिए 2020 तक प्रति वर्ष 100 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India and UK have agreed to strengthen climate initiatives: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे