पीएम मोदी ने लॉन्च किया टीबी फ्री इंडिया अभियान, 2025 तक का रखा लक्ष्य

By स्वाति सिंह | Updated: March 13, 2018 12:58 IST2018-03-13T12:55:02+5:302018-03-13T12:58:58+5:30

यह शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और टीबी रोक साझेदारी द्वारा संचालित किया गया है।  इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ट्यूबरकुलोसिस फ्री इंडिया अभियान को भी लॉन्च किया।

India aims to eradicate TB by 2025: PM Narendra Modi at Delhi End TB Summit | पीएम मोदी ने लॉन्च किया टीबी फ्री इंडिया अभियान, 2025 तक का रखा लक्ष्य

पीएम मोदी ने लॉन्च किया टीबी फ्री इंडिया अभियान, 2025 तक का रखा लक्ष्य

नई दिल्ली, 13 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार ने विज्ञान भवन में दिल्ली अंत टीबी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और टीबी रोक साझेदारी द्वारा संचालित किया गया है।  इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ट्यूबरकुलोसिस फ्री इंडिया अभियान को भी लॉन्च किया यह मिशन मोड में टीबी उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय सामरिक योजना- एनएसपी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा 'भारत ने टीबी को देश से समाप्त करने के लिए 2025 तक का लक्ष्य रखा है।  उन्होंने कहा ' टीबी को देश से मिटाने के लिए राज्य सरकारों का भी अहम रोल है।  इसलिए केंद्र और राज्य दोनों इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे।  मैंने खुद सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर इस मिशन में शामिल होने की अपील की है।  उन्होंने कहा कि टीबी को देश से निकालने के लिए हमें टीम इंडिया के रूप में काम करना होगा। 



सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा 'भारत पिछले काफी समय से टीबी के खिलाफ जंग लड़ रहा है।  जिस तरह अभी तक काम किया जा रहा है, उसे एक बार फिर से शुरू करने की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि आज का ये समिट टीबी को खत्म करने के लिए एक नया अध्याय शुरू हुआ है।  टीबी जिस प्रकार देश की स्वास्थ्य पर असर डालता है उसे देखते हुए इसके खिलाफ यह लड़ाई बेहद जरूरी है।  भारत में टीबी का प्रभाव सबसे ज्यादा है, सबसे ज्यादा गरीब इसका शिकार होता है। 



पीएम मोदी ने कहा 'टीबी का मरीज अपनी मनोबल के आधार पर जिस तरह से बीमारी पर विजय प्राप्त करता है, वह दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक बनता है।  उन्होंने कहा 'मेरा विश्वास है कि मरीजों की मनोबल  और passionate TB workers के सहयोग से भारत अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा। पीएम ने आगे कहा 'टीबी फ्री गांव, टीबी फ्री पंचायत, टीबी फ्री शहर, टीबी फ्री राज्य और फिर टीबी फ्री देश के लक्ष्य को पूरा करना ही होगा। 

1997 से लेकर अब तक करीब 2 करोड़ लोगों का इस मिशन के तहत इलाज किया जा चुका है। बता दें कि टीबी एक आम और कई मामलों में घातक संक्रामक बीमारी है जो माइक्रोबैक्टीरिया, आमतौर पर माइकोबैक्टीरियम तपेदिक के विभिन्न प्रकारों की वजह से होती है। 

Web Title: India aims to eradicate TB by 2025: PM Narendra Modi at Delhi End TB Summit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे