Independence Day: पीएम मोदी ने कहा- लड़कियों की शादी की उम्र पर विचार के लिए सरकार ने की है समिति गठित

By भाषा | Published: August 15, 2020 03:54 PM2020-08-15T15:54:24+5:302020-08-15T15:54:24+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटियों में कुपोषण खत्‍म हो, उनकी शादी की सही आयु क्‍या हो, इसके लिए हमने कमेटी बनाई है। उसकी रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र के बारे में भी उचित फैसले लिए जाएंगे।

Independence Day: PM Modi said- the government has formed a committee to consider the age of marriage of girls | Independence Day: पीएम मोदी ने कहा- लड़कियों की शादी की उम्र पर विचार के लिए सरकार ने की है समिति गठित

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में अभी लड़कियों की शादी की कम से कम उम्र 18 वर्ष निर्धारित है जबकि लड़कों की उम्र सीमा 21 वर्ष है।नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की महिलाएं कोयला खदान से लेकर लड़ाकू विमान तक उड़ाकर आसमान की बुलंदियों को चूम रही हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाओं को रोजगार और स्‍व-रोजगार के समान अवसर देने के लिए आज देश प्रतिबद्ध है।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि लड़कियों की शादी की उपयुक्त उम्र क्या होनी चाहिए, इस बारे में सरकार विचार कर रही है और इस सिलसिले में एक समिति भी गठित की गई है। ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से 74वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं से संबंधित कई मुद्दों की चर्चा की जिसमें सशस्त्र बलों में उनकी भूमिका, उनका आर्थिक सशक्तिकरण और राष्ट्रीय कैडेट कोर्प्स (एनसीसी) में उनकी नियुक्ति के प्रयास भी शामिल रहें।

उन्होंने कहा, ‘‘बेटियों में कुपोषण खत्‍म हो, उनकी शादी की सही आयु क्‍या हो, इसके लिए हमने कमेटी बनाई है। उसकी रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र के बारे में भी उचित फैसले लिए जाएंगे।’’ देश में अभी लड़कियों की शादी की कम से कम उम्र 18 वर्ष निर्धारित है जबकि लड़कों की उम्र सीमा 21 वर्ष है।

सशस्त्र बलों में महिला शक्ति की भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में महिलाएं जमीन के भीतर कोयले की खदान में काम कर रही हैं तो देश की बेटियां लड़ाकू विमान भी उड़ा कर आसमान की बुलंदियों को चूम रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में महिला शक्ति को जब-जब भी अवसर मिले, उन्‍होंने देश का नाम रोशन किया है, देश को मजबूती दी है। महिलाओं को रोजगार और स्‍व-रोजगार के समान अवसर देने के लिए आज देश प्रतिबद्ध है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जहां नौसेना और वायुसेना में महिलाओं को लड़ाकू भूमिका में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘गर्भवती महिलाओं को वेतन के साथ छह महीने की छुट्टी देने के फैसले की बात हो या तीन तलाक के कारण पीड़ित महिलाओं को आजादी दिलाने का काम हो या फिर उनके आर्थिक सशक्तिकरण की बात हो.....। 40 करोड़ जो जन-धन खाते खोले गए हैं, उसमें 22 करोड़ खाते हमारी बहनों के हैं।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में करीब 30 हजार करोड़ रुपये इन बहनों के खाते में जमा कर दिए गए हैं। 25 करोड़ रुपये के करीब मुद्रा लोन दिए गए हैं, उसमें 70 प्रतिशत मुद्रा लोन लेने वाली माताएं-बहनें हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो खुद का घर मिल रहा है, उसमें अधिकतम रजिस्‍ट्री भी महिलाओं के नाम हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब बहन-बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य की भी चिंता कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जन-औषधि केंद्र के अंदर एक रूपये में सेनिटरी पैड पहुंचाने के लिए बहुत बड़ा काम किया है। छह हजार जन-औषधि केंद्रों से, पिछले थोड़े से समय में करीब 5 करोड़ से ज्‍यादा सेनिटरी पैड हमारी इन गरीब महिलाओं तक पहुंच चुके हैं।’’

मोदी ने कहा कि देश के जो सीमावर्ती व तटीय इलाके हैं वहां के करीब 173 जिले हैं जो किसी न किसी देश की सीमा या समुद्री तट से जुड़े हैं और आने वाले दिनों में एनसीसी का विस्‍तार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम करीब-करीब एक लाख नये एनसीसी कैडेट्स तैयार करेंगे और उसमें एक तिहाई हमारी बेटियां हों, यह भी प्रयास रहेगा।’’ 

Web Title: Independence Day: PM Modi said- the government has formed a committee to consider the age of marriage of girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे