स्वतंत्रता दिवसः दिल्ली पुलिस ने गश्त तेज की, विध्वंस रोधी जांच शुरू, सुरक्षा कड़ी, साइबर कैफे मालिकों पर नजर
By भाषा | Updated: August 8, 2021 20:27 IST2021-08-08T20:24:11+5:302021-08-08T20:27:41+5:30
Independence Day: साइबर कैफे के मालिकों के बीच जागरूकता, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का सत्यापन अभियान सभी थाने चला रहे हैं।

मॉलों एवं बाजारों में विध्वंस रोधी जांच की जा रही है। (फाइल फोटो)
Independence Day:स्वतंत्रता दिवस से पहले, दिल्ली पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को विफल करने के लिए गश्त बढ़ा कर, विध्वंस रोधी जांच शुरू कर और अंतर-राज्यीय सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां स्थापित कर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आतंकवाद रोधी उपायों के तहत पुलिस की मौजूदगी में वृद्धि, खतरा संभावित स्थानों पर गहन जांच, होटलों एवं अतिथि घरों की तलाशी, सिम कार्ड एवं सेंकेंड हैंड कार विक्रेताओं और साइबर कैफे के मालिकों के बीच जागरूकता, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का सत्यापन अभियान सभी थाने चला रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस से पहले शनिवार को अपनी पहली अपराध समीक्षा बैठक में दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने अधिकारियों को रेहड़ी-पटरीवालों, छोटे दुकानदारों एवं ऑटो ड्राइवर के साथ ‘बड़े पैमाने’ पर सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करने को कहा था, ताकि वे आतंकवादियों एवं आपराधिक मंसूबों पर नजर रखने का काम करें।
उन्होंने कहा,‘‘ जमीनी स्तर पर ये आम लोग ‘हमारी ताकत बढ़ाने के लिए’ चौकन्ना रह सकते हैं और लोगों के व्यापक सहयोग एवं भागीदारी के साथ शहर को सुरक्षित बनाने में हमारी सामुदायिक पुलिस व्यवस्था का हिस्सा हो सकते हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों या घरेलू सहायकों का सत्यापन नहीं कराया है, उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गयी है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा , ‘‘ मॉल एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। वहां वरिष्ठ अधिकारी निरंतर गश्त कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। जो सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं, उनकी मरम्मत की जा रही है, तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नये सीसीटी कैमरे लगाये जा रहे हैं।
मॉलों एवं बाजारों में विध्वंस रोधी जांच की जा रही है।’’ पुलिस ने कहा कि वाहनों की तलाशी की जा रही है। साथ ही, सीमावर्ती राज्यों के समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल कायम कर सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सुरक्षा कड़ी की जा रही है क्योंकि हजारों किसान केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।
स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी: जम्मू एसएसपी
पिछले एक महीने में ड्रोन गतिविधियां बढ़ जाने के बीच जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी भी नापाक मंसूबे को विफल करने और इस (स्वतंत्रता दिवस) समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आर एस पुरा सेक्टर का दौरा किया एवं वहां की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
बैठक के बाद कोहली ने कहा, ‘‘ हमने अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर सीमा पर सुरक्षा प्रबंध मजबूत कर दिया है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए विशेष तलाशी चौकियां स्थापित की हैं, रात में गश्त बढ़ा दी है एवं जमीनी स्तर पर सत्यापन कार्य भी कर रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा कि ड्रोन गतिविधियों ने हमारी सुरक्षा व्यवस्था के सामने चुनौतियां पेश की हैं लेकिन उससे निपटने के लिए जरूरी उपाय किये गये हैं। हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी के लिए सीमापर से ड्रोन गतिविधियां पिछले एक साल में बढ़ गयी हैं लेकिन जब दो ऐसे ड्रोनों का इस्तेमाल 27 जून को यहां भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर बम गिराने के लिए किया गया तो एक बड़ी अन्य चुनौती सामने आ गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ हमने कई मौकों पर ड्रोन से गिरायी गयी चीजें बरामद कर ली हैं एवं हमने कई ड्रोन मार भी गिराये हैं एवं उन्हें बरामद किया है। हम.. इस चुनौती का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के लिए विश्वास से भरे हैं। ’’
पिछले महीने पुलिस ने जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्र कानचक में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया एवं पांच किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया। पिछले कई महीनों के दौरान सुरक्षाबलों ने इन ड्रोनों के जरिए गिराये गये विस्फोटक उपकरण , पिस्तौल, राइफल, बम आदि बरामद किये हैं। ये ड्रोन सीमापार से संचालित किये जाते हैं।