Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से छठी बार किया देश को संबोधितपीएम ने अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक खत्म करने का जिक्र किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराने के बाद देश के नाम अपने संबोधन में कई बड़ी बातों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए इसका भी जिक्र किया अगले कुछ दिनों में सरकार की क्या योजनाएं हैं।
पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से लगातार छठी बार देश को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और देश में तीन तलाक को खत्म करने का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने चुनाव के बाद वापसी के साथ ही केवल 10 हफ्ते में कई बड़े फैसले किये। साथ ही पीएम मोदी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस का नया पद बनाया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि तीनों सेना के प्रमुखों पर एक चीफ नियुक्त होगा। उसे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) कहा जाएगा।
भारी जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए की सत्ता में वापसी के बाद प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह पहला संबोधन था। लाल किले की प्राचीर से मोदी का यह लगातार छठा भाषण रहा और वह इस उपलब्धि के मायने में भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समकक्ष हो गये हैं जिन्होंने 1998 से 2003 के बीच लगातार छह बार लालकिले की प्राचीर से 15 अगस्त को भाषण दिया था। यहां पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण....
09:06 AM
पीएम मोदी ने कहा- 'खेल के मैदानों में हम पहले बहुत कम नजर आते थे। आज दुनिया भर के मैदानों में देश के बेटे-बेटियां तिरंगा फहरा रहे हैं।'
09:05 AM
पीएम मोदी की किसानों से अपील- 'ये धरती हमारी मां है, इसे तबाह करने का हक हमें नहीं है, इसे सूखा, बीमार बनाने का हक नहीं है, क्या हम खेत में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल बंद कर सकते हैं।'
09:02 AM
पर्यटन उद्योग को बढ़ाने पर पीएम मोदी ने कहा, 'मैं अपील करता हूं कि आप देश वासी 2022 यानी आजादी के 75 साल पूरे होने से पहले तक अपने परिवार के साथ भारत के 15 टूरिस्ट प्लेस पर जरूर घूमने जाएं। दुनिया में घूमने से पहले अपने देश को जानकर जाएं: पीएम मोदी
09:01 AM
हमें डिजिटल पेमेंट को अब बढ़ावा देना है। हमारा रूपे कार्ड तो अब सिंगापुर में भी चलता है। फिलहाल दुकानों पर आज नकद कल उधार बोर्ड लगा रहता है, अब डिजिटल पेमेंट को हां, नकद पेमेंट को ना का बोर्ड लगाने का वक्त है: पीएम मोदी
08:59 AM
मैं सभी दुकानदारों से आग्रह करता हूं कि दुकानदार अपने दुकान पर अब एक और बोर्ड लगाएं कि 'प्लास्टिक की थैली की अपेक्षा हमसे नहीं करें।': पीएम मोदी
08:58 AM
लाल किले की प्राचीर ने पीएम मोदी ने कहा- 'क्या हम अपने देश को प्लास्टिक से आजाद करा सकते हैं? इस विचार को लागू करने का अब समय आ गया है। आईए, इस ओर 2 अक्टूबर तक बड़ा कदम उठाते हैं।'
08:51 AM
पीएम मोदी ने कहा- 'हमारी सुरक्षा बलों पर हमें गर्व है। इसे और मजबूत करनेके लिए मैं आज एक बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं। भारत के पास अब एक चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) होगा। इससे हमारी सेना और मजबूत होगी।'
08:48 AM
पीएम मोदी ने कहा कि तीनों सेना के प्रमुखों पर एक चीफ नियुक्त होगा। उसे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) कहा जाएगा।
08:48 AM
चीफ ऑफ डिफेंस का नया पद बनाया जाएगा: पीएम मोदी
08:46 AM
चार दिन बाद अफगानिस्तान आजादी का जश्न मनाएगा। यह उसकी आजादी का 100वां साल है। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं: पीएम मोदी
08:45 AM
वे लोग जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं उनका चेहरा सामने आना चाहिए। बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका भी आतंक से परेशान हैं। आतंक से लड़ने के लिए विश्व के सभी देशों को एक साथ आना चाहिए: पीएम मोदी
08:43 AM
भारत में आज सरकार स्थिर है। विश्व हमारे साथ व्यापार के लिए आतुर है। हमारे अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत है: पीएम मोदी
08:42 AM
आने वाले पांच साल में हमारी अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर की होगी और यह सपना हम सबका होना चाहिए: पीएम मोदी
08:36 AM
पहले ये फैसले भी पेपर पर अगर लिये जाते थे कि किसी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन बनेंगे तो लोग उसे खुशी-खुशी स्वीकर करते थे। लेकिन अब समय बदला है। अब वे केवल स्टेशन से संतुष्ट नहीं होते। वे तुरंत पूछते हैं कि 'वंदे भारत एक्सप्रेस' हमारे क्षेत्र में कब चलेंगे। लोग ये पूछते हैं कि अब हवाई अड्डा कब बनेगा: पीएम मोदी
08:33 AM
5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की बात कई लोगों को मुश्किल लग सकती है, लेकिन मुश्किल काम नहीं करेंगे तो देश कैसे आगे बढ़ेगा। आजादी के 70 सालों में देश 2 ट्रिलियन इकनॉमी तक पहुंचा था। 2014 से 19 तक हमलोग 2 से 3 ट्रिलियन तक पहुंच गए: पीएम मोदी
08:30 AM
भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से देश को काफी नुकसान हुआ। व्यवस्थाओं को चलाने वाले लोगों के दिल और दिमाग में बदलाव जरूरी है। भ्रष्टाचार और कालेधन को हटाने के लिए किए जाने वाले सभी प्रयासों का स्वागत है। इन मुद्दों ने पिछले 70 साल में देश को खोखला किया: पीएम मोदी
08:25 AM
जो भी कहें लेकिन अच्छी बातें, अच्छी चीजें लोगों को अच्छी लगती हैं। 100 लाख करोड़ रुपये आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लगाये जाएंगे: पीएम मोदी
08:23 AM
हमने 'ईज ऑफ डुडिंग बिजनेस' के लिए बहुत काम किया। दुनिया देख रही है कि भारत किस तरह आगे बढ़ रहा है। यह मेरे लिए ये एक पड़ाव है। हमें और आगे जाने है। हमें इसके लिए अपनी सोच को और बदलना होगा: पीएम मोदी
08:22 AM
हमने कई पुराने कानून को खत्म किया। हमने हर दिन करीब एक कानून खत्म किया। देश के लोगों तक यह बात शायद नहीं पहुंची होगी। हमने 1400 से ज्यादा पुराने कानून खत्म किये: पीएम मोदी
08:15 AM
जनसंख्या को लेकर बहुत जागरूक होने की जरूरत है। जिन्होंने इस पर ध्यान दिया, उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है। विभिन्न राज्यों की सरकारों को भी इस पर एक साथ आना होगा: पीएम मोदी
08:14 AM
छोटा परिवार रखकर भी आप देशभक्ति का प्रदर्शन करते हैं, परिवार को सीमित करने में ही देश का हित है: पीएम मोदी
08:12 AM
मैं अब जनसंख्या पर बात करना चाहता हूं। यह जनसंख्या हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। हमारे देश में एक जागरूक वर्ग है जो इस बात को समझता है: पीएम मोदी
08:11 AM
आर्टिकल 370 और 35 ए... हम न समस्याओं को टालते हैं, न समस्याओं को पालते हैं। न समस्याओं को पालने और न टालने का वक्त है। जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह नई सरकार बनने के 70 दिन के भीतर किया गया। संसद के दोनों सदनों ने 2 तिहाई बहुमत से इसको पारित कर दिया। हर किसी के दिल में यह बात पड़ी थी, लेकिन शुरू कौन करे, आगे कौन आए, शायद उसी की इंतजार था। इसलिए देशवासियों ने मुझे यह काम दिया। आपने जो काम दिया, उसी को करने के लिए आया। मेरा अपना कुछ नहीं है: पीएम मोदी
08:07 AM
हमने देश में गरीबी खत्म करने की दिशा में काम किया। आजादी के बाद सभी सरकारों ने अपने-अपने तरीके से प्रयास किये लेकिन क्या कारण था हमारे गरीबों के घर में शौचालय नहीं था, बिजली नहीं थी। हमारी माताओं-बहनों कई किलोमीटर पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है: पीएम मोदी
08:07 AM
370 की वकालत करने वालों से देश पूछ रहा है कि अगर यह आर्टिकल इतना अहम था, तो फिर 70 साल तक इतना भारी बहुमत होने के बाद भी आपने उसे स्थायी क्यों नहीं किया, अस्थायी क्यों बनाए रखा: मोदी
08:04 AM
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पुरानी व्यवस्था ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। जब महिलाओं, बच्चों, दलितों और आदिवासियों की बात होती है तो उनके साथ अन्याय होता था। हम इसे कैसे स्वीकार करते: पीएम मोदी
08:02 AM
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज- 'अनुच्छेद 370 को आपने परमानेंट क्यों नहीं रखा। समस्या को खत्म क्यों नहीं किया। ऐसा इसलिए क्योंकि जो हुआ वह सही नहीं हुआ था। मेरे लिए देश का भविष्य सब कुछ है, राजनीतिक भविष्य का मेरे लिए कोई मतलब नहीं है।'
07:58 AM
जम्मू-कश्मीर में 70 साल की व्यवस्था ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया। अब नए बदलाव के बाद जम्मू-कश्मीर की जनता सीधे दिल्ली से अपनी समस्याओं के बारे में बात कर सकेगी: पीएम मोदी
07:57 AM
भारत जल संरक्षण के महत्व को समझता है और इसीलिए नया मंत्रालय ‘जल शक्ति’ बनाया गया, स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्र को लोगों के अनुकूल और बेहतर बनाने के लिये कदम उठाये गये हैं : पीएम मोदी
07:55 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2019 से 2024 के मध्य का कालखंड देशवासियों की आकांक्षाओं और उनके सपनों को पूरा करने का कालखंड है।
07:55 AM
किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 90,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गये, किसानों के लिये पेंशन योजना शुरू की गयी: पीएम मोदी।
07:54 AM
अनुच्छेद 370 का ही उदाहरण ले लीजिए। हम समस्याओं को टालते भी नहीं हैं और उसे पालते भी नहीं है। मैं आपका ही काम करने आया हूं। नई सरकार बनने के बाद हमने 370 हटाने का संकल्प लिया: पीएम मोदी
07:52 AM
मुस्लिम बहनों पर तीन तलाक की तलवार हमेशा लटकती थी। सती प्रथा को खत्म कर सकते हैं तो तीन तलाक को क्यों नहीं?: पीएम मोदी
07:49 AM
मेरे देशवासियों, हमें अब साथ-साथ चलना है। समाधान जब होता है स्वालंबन बढ़ता है। स्वालंबन से स्वाभिमान बढ़ता है। जब समाधान हो, सकल्प हो, सामर्थ्य हो, स्वाभिमान हो..तब सफलता की राह में कुछ नहीं आ सकता है। आज देश आगे बढ़ने के लिए तैयार है: पीएम मोदी
07:47 AM
इस बार न कोई पार्टी चुनाव लड़ रही थी, न कोई मोदी चुनाव लड़ रहा था बल्कि इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही थी: पीएम मोदी
07:47 AM
हम 5 साल पहले सबका साथ, सबका विकास लेकर चले थे लेकिन 2019 में आते-आते ये सबका विश्वास में बदल चुका था: पीएम
07:46 AM
जब 2019 में 5 साल के कठोर परिश्रम करने के बाद हम जनता के बीच गये तो देश बदल चुका था। लोग की सोच बदल चुकी थी। समान मानवी की एक ही सोच थी कि हां देश बदल सकता है, हम भी देश बदल सकते हैं। 130 करोड़ लोगों के चेहरे के भाव हमें नई ताकत देते हैं: पीएम मोदी
07:45 AM
2014 में मैं देश के लिए नया था। चुनाव से पूर्व मैं भारत भ्रमण कर देशवासियों की भावनाओं को समझने का प्रयास कर रहा था। लेकिन मैंने अनुभव किया कि लोगों में निराशा थी। लोग सोचते थे कि क्या ये देश बदल सकता है?: पीएम मोदी
07:40 AM
आजादी के लिए जिन्होंने जवानी दी, जेल में जिंदगी काटी, पूज्य बापू के नेतृत्व में देश ने आजादी पाई। बलिदान देनेवाले सभी को आदरपूर्वक मेरा नमन: पीएम मोदी
07:38 AM
सरकार के आने के 10 हफ्ते के अंदर ही अनुच्छेद 370 हटाना सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने जैसा है। 10 हफ्ते के अंदर मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से छुटकारा दिलाना एक बड़ी उपलब्धि है: पीएम मोदी
07:38 AM
पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो चुका है। पीएम मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर देश को शुभकामनाए और बधाई दी। साथ ही पीएम मोदी ने देश की आजादी के लिए योगदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया।
07:33 AM
लाल किला पर पीएम मोदी ने फहराया झंडा...
07:27 AM
लाल किला पहुंचे पीएम मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा की...थोड़ी देर में देश को करेंगे संबोधित...
07:19 AM
राजघाट पहुंच कर पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपित महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि...
07:15 AM
दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर जमा हुए लोग। थोड़ी देर में पीएम मोदी देश को यहां से करेंगे संबोधित
07:04 AM
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर किया झंडारोहण
06:43 AM
पीएम मोदी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Web Title: Independence Day 2019 Celebration and PM Modi’s address to the nation Live News Updates
भारत से जुड़ी
हिंदी खबरों और
देश दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे.
यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा
Facebook Page लाइक करे