Lok Sabha Election 2024: थर्ड फेज में 1,352 उम्मीदवारों में से 392 उम्मीदवार हैं करोड़पति, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुप्रिया सुले किस स्थान पर, यहां देखें

By आकाश चौरसिया | Published: April 30, 2024 03:13 PM2024-04-30T15:13:10+5:302024-04-30T15:49:29+5:30

Lok Sabha Election 2024: एडीआर के हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, पल्लवी श्रीनिवास के पास 1,361 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। इसमें उनकी 1,250 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 111 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।

Lok Sabha Election 2024 Out of 1,352 candidates third phase 392 candidates crorepatis Jyotiraditya Scindia and Supriya Sule at which place | Lok Sabha Election 2024: थर्ड फेज में 1,352 उम्मीदवारों में से 392 उम्मीदवार हैं करोड़पति, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुप्रिया सुले किस स्थान पर, यहां देखें

फाइल फोटो

Highlightsएडीआर रिपोर्ट में हुआ खुलासा इतनी संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार है ज्योतिरादित्य सिंधियाशरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले इस क्रम में

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में होने जा रहे मतदान से पहले ये जान लीजिए कि आपके प्रत्याशी के पास कितनी संपत्ति है। ऐसे में नामांकन में दाखिल किए गए उम्मीदवारों की संपत्ति के जरिए सामने आया है कि पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो सबसे ज्यादा संपत्ति के पास प्रथम स्थान पर हैं। हालांकि, तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को 12 राज्यों में 94 सीटों के लिए होने जा रही है। 

हाल में आई एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, पल्लवी श्रीनिवास के पास 1,361 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। इसमें उनकी 1,250 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 111 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। 

उनके हलफनामे में ये भी बात सामने आई है कि, डेम्पो ने 255.44 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की और उनके पति श्रीनिवास डेम्पो ने 998.83 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की। डेम्पो दंपति की खनन, जहाज निर्माण, खेल, दुबई और लंदन में लक्जरी घरों, लक्जरी कारों, आभूषणों और अन्य निवेशों में भी रुचि है।

पल्लवी डेम्पो के बाद मध्य प्रदेश के गुना से सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सूची में आते हैं, सिंधिया के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और कोल्हापुर कांग्रेस के उम्मीदवार छत्रपति शाहू शाहजी या शाहू द्वितीय, और कर्नाटक के दावणगेरे से डॉ प्रभा मल्लिकार्जुन का नाम आता है। 

पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो- गोवा दक्षिणी गोवा-  भाजपा 1,361 करोड़ रुपए

ज्योतिरादित्य सिंधिया - मध्यप्रदेश गुना भाजपा 424 करोड़ रुपए

छत्रपति शाहू शाहजी  - महाराष्ट्र - कोल्हापुर - कांग्रेस 342 करोड़ रुपए

डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुन - कर्नाटक - दावनगेरे - कांग्रेस - 241 करोड़

छत्रपति उदयनराजे भोसले - महारष्ट्र- सतारा - भाजपा - 223 करोड़ रुपए

रणजीतसिंह निंबालकर - महाराष्ट्र - माधा - भाजपा- 205 करोड़ रुपए

प्रवीन सिंह आरोन - उत्तर प्रदेश - बरेली - सपा - 182 करोड़ रुपए

सुप्रिया सुले - महाराष्ट्र - बारामती - एनसीपी (एसपी) - 166 करोड़ रुपए

मोहम्मद बदरुद्दीन अजमल - असम- धुबरी - एआईयूडीएफ - 155 करोड़ रुपए

पूनमबेन मादान - गुजरात - जामनगर - भाजपा - 147 करोड़ रुपए

इसके अलावा, एडीआर रिपोर्ट में पता चलता है कि 1,352 उम्मीदवारों में से 29 फीसदी यानी 392 उम्मीदवार करोड़पति हैं, प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 5.66 करोड़ रुपये है। तीसरे चरण के मतदान में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 57 उम्मीदवारों में से लगभग 23 प्रतिशत करोड़पति हैं, जिनकी औसत संपत्ति 1.84 करोड़ रुपये है।

13 करोड़पति उम्मीदवारों में से 3-3 तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और निर्दलीय हैं, जबकि कांग्रेस और ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के दो-दो उम्मीदवार हैं। भाजपा, सीपीआई (एम) और भारतीय जवान किसान पार्टी के पास 1-1 करोड़पति उम्मीदवार हैं।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 Out of 1,352 candidates third phase 392 candidates crorepatis Jyotiraditya Scindia and Supriya Sule at which place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे