Google Layoff: छंटनी पर गूगल की मुहर, कहा- 'हां, हुई छंटनी', लेकिन अभी भी दरवाजे खुले

By आकाश चौरसिया | Published: April 30, 2024 05:47 PM2024-04-30T17:47:14+5:302024-04-30T17:52:12+5:30

Google Layoffs: कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कंफर्म है और ऐसा हुआ भी, क्योंकि कंपनी को अपना स्ट्रकचर भी एक समय पर बदलना जरूरी होता है।

Google Layoffs Google's confirm on layoffs said Yes we done but the doors are still open like this | Google Layoff: छंटनी पर गूगल की मुहर, कहा- 'हां, हुई छंटनी', लेकिन अभी भी दरवाजे खुले

फाइल फोटो

Highlightsछंटनी पर गूगल ने लगाई मुहर आगे ये भी कहा कि वर्कर चाहें तो आगे भी अन्य पोजिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैंलेकिन, अभी कंपनी को अपना स्वरूप बदलना था, तो ऐसा करना पड़ा है

Google Layoffs: छंटनी की रिपोर्ट आने के बाद गूगल ने पायथन टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया, सर्च जायंट ने इस खबर को आज पुख्ता भी कर दिया कि कई दूसरी टीम के सदस्यों को भी कंपनी ने फायर किया है। कंपनी ने डार्ट, फ्लटर और पायथन जैसे प्लेटफॉर्म से अपने कर्मचारियों को अलविदा कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, टेक क्रंच गूगल ने इन इस्तीफों की बात स्वीकारी है। हालांकि, कंपनी ने अभी ये नहीं बताया कि ये सभी किस पोजिशन, किस रोल में नियुक्त थे या कितने बंदे इससे प्रभावित हुए हैं।  

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्रवक्ता एलेक्स गार्सिया-कुमर्ट ने दावा किया है कि छंटनी कंपनी की अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं और आगे के महत्वपूर्ण अवसरों में जिम्मेदारी से निवेश करने की रणनीति का हिस्सा थी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन पर नियुक्ति के लिए कई और बेहतर पोजिशन, दक्ष व्यक्ति हैं, इन्हें 2023 के हाफ और 2024 में इन टीमों में प्रभावकारी भर्तियां होंगी, हमनें प्रोडेक्ट की प्राथमिकताओं के अनुसार ऐसा किया है। इसके जरिए हम कंपनी के ढांचे को सुदृढ़ कर रहे हैं, जिससे नए चेहरों को मौका मिला और आधुनिकता का रूप दिया जा सके। इसके साथ कंपनी की प्राथमिकता है कि ब्यूरोक्रेसी और अन्य संगठनों में कई तरह की छंटनी जरूरी थी। 

गूगल ने भी इस बात को कंफर्म कर कहा हैकि कंपनी स्तर पर यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि कर्मियों का आना-जाना लगा रहता है। इसके साथ ही ये भी कहा है कि प्रभावित हुए कर्मी दूसरे रोल के लिए कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं, उन्हें इस बात की छूट होगी। 

छंटनी के बावजूद, फ्लटर और डार्ट जैसी परियोजनाएं अभी भी पटरी पर हैं। हालांकि, इसने कई टीमों को प्रभावित किया है और इसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कर्मियों की हानि हुई है। पायथन डोमेन में, छंटनी ने आंतरिक रनटाइम और टूलचेन प्रबंधन के लिए जिम्मेदार टीम को प्रभावित किया। हैकर न्यूज और रेड्डिट में कंपनी के प्रभावित हुए कर्मियों ने अपने संवेदना भी जाहिर की, साथ ही उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया। 

Web Title: Google Layoffs Google's confirm on layoffs said Yes we done but the doors are still open like this

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे