कोल्हापुर जिले में कोविड-19 की जांच बढ़ायें : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री

By भाषा | Published: June 14, 2021 04:19 PM2021-06-14T16:19:08+5:302021-06-14T16:19:08+5:30

Increase investigation of Kovid-19 in Kolhapur district: Maharashtra Deputy Chief Minister | कोल्हापुर जिले में कोविड-19 की जांच बढ़ायें : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री

कोल्हापुर जिले में कोविड-19 की जांच बढ़ायें : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री

पुणे, 14 जून महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में कोविड-19 की उच्च संक्रमण दर को देखते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को जिला प्रशासन को जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया और स्थानीय लोगों को ढिलाई नहीं बरतने की हिदायत दी।

पवार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पश्चिमी महाराष्ट्र के इस जिले में महामारी की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। पवार ने पत्रकारों को बताया, ‘‘संक्रमण की पहली लहर में जिला प्रशासन ने इसके प्रसार को नियंत्रित कर प्रशंसनीय काम किया था। हालांकि दूसरी लहर में जिले में संक्रमण दर अब भी अधिक है। समीक्षा बैठक में दवाओं की आवश्यकता, संक्रमण के प्रसार पर लगाम जैसे कदमों पर चर्चा की गयी।’’

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कोविड-19 के मरीजों को घर पर पृथक-वास के बजाय संस्थागत पृथक-वास केंद्रों में भर्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वर्तमान में कोल्हापुर जिले में रोजाना 9,000 जांच की जा रही है। हमने जिला प्रशासन को जांच डेढ़ गुना या दोगुना करने को कहा है। अगर जांच बढ़ेगी तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक सप्ताह के लिए मामले बढ़ेंगे लेकिन आने वाले दिनों में संक्रमण दर घटेगी।’’

पवार ने कहा कि उन गांवों में ‘‘सार्वभौमिक जांच’’ के निर्देश दिये गये हैं जहां संक्रमण दर अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘टीकाकरण ही उपाय है। टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ने पर खुराकों की आपूर्ति भी बढ़ेगी।’’ पवार ने कहा कि जिला प्रशासन अच्छा काम कर रहा है।

जिला प्रशासन के अनुसार, कोल्हापुर जिले में रविवार तक संक्रमितों की संख्या 1,33,310 थी और मृतक संख्या 3,671 थी। रविवार को 9,578 नमूनों की जांच हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase investigation of Kovid-19 in Kolhapur district: Maharashtra Deputy Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे