आयकर अधिकारियों ने कई जगहों पर समन्वित छापेमारी की
By भाषा | Updated: October 7, 2021 16:30 IST2021-10-07T16:30:52+5:302021-10-07T16:30:52+5:30

आयकर अधिकारियों ने कई जगहों पर समन्वित छापेमारी की
बेंगलुरु, सात अक्टूबर आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर चोरी और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बनाने के संबंध में बृहस्पतिवार को कर्नाटक में बेंगलुरु सहित कई जगहों पर छापे मारे।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि समन्वित छापों का मुख्य निशाना सिंचाई विभाग के ठेकेदार थे। आयकर अधिकारियों ने कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवासों और दफ्तरों पर भी छापा मारा।
सूत्रों ने बताया कि जहां छापेमारी की गई है उनमें से एक व्यक्ति एक पूर्व मुख्यमंत्री का करीबी है। सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरू, बागलकोट, बेलगावी, विजयपुरा और दावणगेरे में 50 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे गए हैं।
आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस बाबत चुप्पी साधे हैं और मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया नहीं की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।