दक्षिण दिल्ली में बहुस्तरीय पार्किंग का उद्घाटन
By भाषा | Updated: October 24, 2021 22:40 IST2021-10-24T22:40:55+5:302021-10-24T22:40:55+5:30

दक्षिण दिल्ली में बहुस्तरीय पार्किंग का उद्घाटन
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर दक्षिणी दिल्ली के अधचीनी गांव में बहुस्तरीय 'पजल' पार्किंग का उद्घाटन किया गया, जिसमें 56 कारें खड़ी की जा सकती हैं। एसडीएमसी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पजल पार्किंग प्रणाली उन जगहों पर अपनाई जाती है, जहां कम जगह उपलब्ध होती है।
इस सुविधा का उद्घाटन विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, एसडीएमसी मेयर मुकेश सूर्यन और एसडीएमसी आयुक्त ज्ञानेश भारती ने किया।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अधिकारियों के मुताबिक इस सुविधा से इलाके की सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग की समस्या का समाधान हो जाएगा।
एसडीएमसी आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि पार्किंग सुविधा का कुल क्षेत्रफल 467.83 वर्ग मीटर है और एक समय में कुल 56 वाहन पार्क किए जा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।